New Update
Krunal Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद श्रीलंका के दौरे पर है. हार्दिक टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रहे हैं. जबकि पांड्या निजी कारणों की वजह से एकदिवयीस क्रिकेट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बोर्ड ने भी उनके फैसले का सम्मान करते हुए रेस्ट दिया है. इस बीच चौकाने वाले खबर सामने आ रही है कि पांड्या भारत को इस विदेशी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
पांड्या इस विदेशी टीम के खेलंगे
- हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वह लंबे समय से अपनी वापसी की इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें चयनकर्ताओं की ओर से निराशा ही हाथ लगी है.
- इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड में खेले जाने वाले रॉयल लंदन कप का में हिस्सा बन सकते हैं.
- क्रुणाल पांड्या ने वार्किशायर टीम के साथ अपना करार कर लिया है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपनी करियर सुरक्षित करना चाहेंगे.
Warwickshire sign Krunal Pandya for Royal London Cup One Day campaign pic.twitter.com/enpSkP0fjE
— sports news (@CricketDeDaNaDa) July 1, 2022
क्रुणाल पांड्या की वापसी पर होगी नजर
- पुजारा और रहाणे समेत कई नामचिन खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर पुजारा कई बार टीम इंडिया में अपनी जगह बना चुके हैं.
- ऐसे में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की भी नजर टीम इंडिया में वापसी पर होगी. बता दें कि अगर वह गेंद और बल्ले से चयनकर्ताओं को आकर्षित कर लेते हैं. बोर्ड उनकी वापसी पर विचार कर सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा है क्रुणाल पांड्या का करियर
- हार्दिक पांड्या लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं. लेकिन, उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. क्रुणाल ने साल 2021 में वनडे में भारत के लिए डेब्यू किया था.
- इसी साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच खेला. जबकि टी20 में उन्हें 2018 में चांस मिल गया. लेकिन, ज्यादा लंबे टीम में नहीं टिक सके.
- बता दें कि क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए 5 वनडे खेले और 130 रन बनाए हैं. जबकि 2 विकेट ही ले सके. वहीं टी20 की में उन्होंने 19 मैचों में 124 रन बनाए और 15 विकेट अपने खाते में जोड़े.
यह भी पढ़े: जिसे समझा था नालायक, वही निकला खलनायक, मुश्किल समय में श्रीलंका के खिलाफ अकेले बचाई टीम इंडिया की लाज