वार्नर ने अपने फैन्स को दिया ख़ुशी से झुमने का मौका, हैदराबाद के साथ जुड़े रहने को लेकर कही बड़ी बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
वार्नर ने अपने फैन्स को दिया ख़ुशी से झुमने का मौका, हैदराबाद के साथ जुड़े रहने को लेकर कही बड़ी बात

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफ़र खाफी ख़राब रहा. टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही. इसके कारण टीम के अन्दर भी काफी मनमुटाव देखने को मिला. बीच टूर्नामेंट में ही टीम के नियमित कप्तान डेविड वार्नर से कप्तानी छीनकर केन विलियमसन को सौंप दी गई है. यहाँ तक कि, वार्नर को उसके बाद प्लेइंग 11 से भी बाहर कर दिया गया.

जिसके बाद खबर ये सामने आ रही थी कि, वार्नर अगले साल से हैदराबाद की टीम की तरफ से नहीं खेलेंगे. अब ऐसे में वार्नर ने इसको लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है.

अगले साल हैदराबाद का हिस्सा बनना चाहूंगा : वार्नर

publive-image

स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा,

‘कभी-कभी आपको संकेत मिलता है कि आपको फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा. मैं अगले साल हैदराबाद का हिस्सा बनना चाहूंगा. हैदराबाद मेरा दूसरा घर है.’  मुझे फैंस से बहुत प्यार मिला है. मैं अगले साल उनके लिए खेलना चाहता हूं, लेकिन यह सब फ्रेंचाइजी और मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा. अगले साल मेगा ऑक्शन भी होना है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता क्यों मुझे कप्तानी से हटाया गया. लेकिन आपको बढ़ना होता है.

वार्नर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा ये सीजन

publive-image

वार्नर आईपीएल इतिहास के सबस सफल बल्लेबाजो में से एक है. उन्होंने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा किया है. लेकिन 2021 का ये सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. डेविड वॉर्नर को मौजूदा सीजन में 8 मैच में ही खेलने का मौका मिला. उन्होंने 24 की औसत से 195 रन बनाए, 2 अर्धशतक लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108 का रहा.

2009 के बाद पहली बार वॉर्नर एक सीजन में 200 रन के आंकड़े को नहीं छू सके. वें लगातार 6 सीजन में 2014 से 2020 तक 500 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैच में 39 की औसत से 548 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक लगाया था. और उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा था.

अपने टी-20 करियर में लगा चुके हैं 90 अर्धशतक

publive-image

डेविड वॉर्नर के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वे 150 मैच में 42 की औसत से 5449 रन बना चुके हैं. बतौर विदेशी खिलाड़ी उनसे अधिक रन आईपीएल में कोई नहीं बना सका है. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 50 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 140 का है, जो बेहद शानदार है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 306 मैच में 10019 रन बना चुके हैं. 8 शतक और 82 अर्धशतक लगाया है. यानी 90 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है.

डेविड वार्नर सनराईजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021