भुवनेश्वर कुमार के होने से खुश हुए कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल के पहले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के फिट होने से ख़ुशी जताई है. उनका कहना है कि भुवनेश्वर के टीम में होने से हमें मजबूती मिलेगी. वो हमारी गेंदबाजी आक्रमण की धुरी हैं. कप्तान वार्नर का कहना है कि-
" भुवनेश्वर कुमार टीम से जुड़ चुके हैं, ये बहुत ही अच्छी बात है. हाल में इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा. सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी में गहराई है और बल्लेबाजी में आक्रामकता मौजूद है. "
WARN-ing for all the bowlers ⚠️
Hello captain @davidwarner31 👋#OrangeArmy #OrangeOrNothing #IPL2021 pic.twitter.com/lTG4Fmx0vE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 9, 2021
2016 में बने थे चैम्पियन
सनराइजर्स हैदराबाद को भी आईपीएल का दावेदार माना जा रहा है. टीम में कप्तान वार्नर के साथ ही शीर्षक्रम का दारोमदार केन विलियम्सन के कंधों पर होगा. यही नहीं टीम में जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जो टीम के मध्यक्रम को मजबूती देते हैं. गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार के साथ ही जेसन रॉय और राशिद खान जैसे गेंदबाज भी हैं. आपको बता दें कि टीम ने 2016 में खेले गये 17 मैचों में 11 अपने नाम कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था.
भुवनेश्वर ने जताया अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भुवनेश्वर कुमार का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें भुवनेश्वर अपने कमरे से निकल कर बहार आते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद भुवी कहते हैं कि मुझे क्वारंटीन से बाहर आ कर अच्छा लग रहा है. अब मैं टीम से जुड़ जाऊंगा और अभ्यास करने जा रहा. मुझे पूरा भरोसा है कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा.
𝘽𝙝𝙪𝙫𝙞 𝙞𝙨 𝙗𝙖𝙘𝙠 𝙞𝙣 🧡
That's it. That's the post.#OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 @BhuviOfficial pic.twitter.com/5UJYYIl9Fu
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 8, 2021