डेविड वार्नर ने बताया, आखिरी कैसे एक दूसरे से काफी अलग है विराट कोहली और स्टीव स्मिथ
Published - 07 May 2020, 04:03 AM

क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों के बीच तुलना का चलन काफी पुराना रहा है. पिछले दौर पर ज्यादातर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की एक दूसरे के साथ लगातार तुलना देखने सुनने को मिलती थी और मौजूदा समय में हर एक क्रिकेट का जानकार विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच कौन सर्वश्रेष्ठ है इस बात पर चर्चा करता नजर आता है.
क्रिकेट के इस आधुनिक युग में फैंस के साथ साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी विराट और स्मिथ की एक एक पारी पर बारीकी से नजर गड़ाए बैठे रहते हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच घमासान युद्ध देखने को मिलता रहता हैं. कभी स्मिथ नंबर 1 का ताज पहनते है, तो कभी बाजी कोहली के हाथ लग जाती है. टेस्ट फॉर्मेट में जहां स्टीव स्मिथ का कद विराट से थोड़ा सा अधिक ऊँचा हो जाता है, तो सीमित ओवर प्रारूप में विराट कोहली जैसा कोई नहीं..
वार्नर भी नहीं बच पाए इस सवाल से
आज के समय में हर एक पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी से यह सवाल जरुर पूछा जाता है, कि कोहली और स्मिथ में कौन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. इस कठिन सवाल से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी नहीं बच पाए. क्रिकबज के एक वीडियो चैट शो के दौरान हर्षा भोगले ने वार्नर से विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच कौन सर्वश्रेष्ठ है इस का जवाब देने को कहा, इस पर वार्नर ने पहले स्मिथ को लेकर कहा,
‘’विराट कोहली के अंदर चाहत और रन बनाने की भूख स्टीव स्मिथ से बिल्कुल अलग है. स्मिथ मैदान पर जाकर बल्ले के बीचों बीच गेंद को मारना चाहते हैं और वह चीजों को ऐसे देखते हैं. वह मैदान पर जाकर गेंद पर अच्छे शॉट्स लगाते हैं और उनको इसमें मजा आता है वो अपनी पारी का पूरा मजा उठाते हैं मानो को वो आउट होना ही नहीं चाहते.’’
वहीं विराट को लेकर वार्नर ने अपने बयान में कहा, ‘’कोहली को पता होता है कि उनको मैदान पर टिकना है क्योंकि वो टिक जाते हैं तो उनकी टीम टॉप पर होगी. कोहली भी बिल्कुल आउट होना नहीं चाहते हैं लेकिन वो यह भी जानते हैं कि अगर वो मैदान पर निश्चित समय बिताते हैं तो वह बहुत सारे रन बनाएं वो भी काफी तेजी से. वो आपके उपर टॉप पर हो सकते हैं. यह बाकी के आने वाले खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की इजाजत देता है, खास भारतीय टीम में आप इसी वजह से काफी ऐसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज करने वाले खिलाड़ी देखते हैं.''
दोनों का ही कोई जवाब नहीं
ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट, 18 एकदिवसीय और एक टी20I शतक लगा चुके डेविड वार्नर ने आगे कहा,
‘’जब क्रिकेट की बात आती है तो विराट और स्मिथ दोनों ही खिलाड़ी मानसिक तौर पर काफी मजबूत है, दोनों का मकसद सिर्फ रन बनाना और टीम को जीत दिलाना है. दोनों ही बल्लेबाजों को मैदान पर वक्त बिताना पसंद है.
वो चीजों को नियंत्रित करते हैं सबका हौसला बढ़ाते हैं अगर ये रन बनाते हैं बाकियों का हौसला बढ़ जाता है. अगर ये सस्ते में आउट हो जाते हैं तो फिर आप ज्यादा समय महसूस करेंगे लोगों को हौसला थोड़ा सा गिर गया है. उन्हें लगता है कि अब हमें बेहतर करना होगा यह स्थिति बहुत ही अजीब होती है.’’