पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने अपने पिछले मुकाबले में ईडन गार्डन पर कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाकिस्तान अपने अगले मुकाबले के लिए कोलकाता से कूच कर गई है.
बाबर सेना का 4 नवंबर को न्यूजीलैंड की टीम से बेंगलुरु में आमना-सामना होगा. इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम न पहुंच चुकी है. इस दौरान पाक खिलाड़ियों का होटल में फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. जिसका वीडियो खुद PCB ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
बेंगलुरु पहुचंते ही Pakistan Team का भव्य स्वागत
भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में बीसीसीआई से पाकिस्तान के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी है. पाकिस्तान की टीम जहां-जहां अपने मैच खेलने जाती है. उन्हें वहां ग्रैड वेलकम किया जाता है. पाकिस्तान टीम (Pakatan Team) को अपना अगला मुकाबला 4 नवंबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है. जिसके लिए पाक खिलाड़ी वहां पधार चुके हैं. उनके वहां पहुंचने पर होटल में भव्य स्वागत किया. मेहमान नवाजी देखने के बाद प्लेयर्स काफी खुश नजर आए.
पाक खिलाड़ियों पर की गई फूलों की वर्षा
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का बेंगलुरु में खास अंदाज में स्वागत किया गया. खिलाड़ी ने जैसी ही एंट्री ली तो उनकों फूलो की माला पहनाई गई. इस दौरान खिलाड़ियों पर फूल भी बरसाएं गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि ढोल नगाड़ों की ताल पर खिलाड़ियों की मेहमान नवाजी में महिलाएं नांच रही है.
इस दौरान दिलचस्प बात यह कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को भरतनाट्यम डांस की जझल देखने को मिली. भरतनाट्यम दक्षिणी भारत में तमिलनाडु का एक नृत्य है. इसकी उत्पत्ति नाट्यशास्त्र से होती है. बता दें को पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आगामी सभी मुकाबले जीतने होंगे तो नहीं उनका बोरियां बिस्तर बंध सकता है?
यहां देखें वीडियो..
Kolkata ✈️ Bengaluru
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 1, 2023
🔊 Watch @Wasim_Jnr discuss his bowling form and his chat with @iNaseemShah 🏏#CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/UAoNjaCmqu
यह भी पढ़े: उमरान मलिक नहीं, शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने आया किसान का बेटा, 153KMPH की स्पीड से गेंदबाजी कर मचाई खलबली