वार्विकशायर और सरे (WARKS vs SURR) के बीच काउंटी चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में वार्विकशायर की टीम ने सरे को दूसरी पारी में 310 का टारगेट दिया। वहीं, वार्विकशायर की दूसरे पारी के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसको देख कर आप सब भी हक्के-बक्के रह जाएंगे। मैच के इस वाकया का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक गेंदबाज डॉट बॉल फेंकता है, लेकिन इस खुशी में वह होश खो बैठता है, जिसकी भरपाई टीम को करनी होती है।
WARKS vs SURR: गेंदबाज ने फ्री में दिया विरोधी टीम को चौका
काउंटी चैंपियनशिप के 53वें मुकाबले में वार्विकशायर और सरे (WARKS vs SURR) का आमना-सामना हो रहा है। इस मुकाबले के वार्विकशायर की दूसरी पारी के दौरान सरे के गेंदबाज रयान पटेल बल्लेबाज को यॉर्कर गेंद फेंकते हैं। ऐसे में बल्लेबाज डिफ़ेंड करते हैं और गेंद सीधे पटेल के हाथों में चले जाती है। गेंद को अपने हाथ में देख कर तेल अपने होश खो बैठे थे हैं और बेवकूफी कर बैठते हैं।
गेंद पकड़ने के बाद गेंदबाज गेंद को स्टंप्स पर मारने के लिए निशाना लगाते हैं लेकिन उनके हाथ से गेंद स्लिप हो जाती है। जिसके बाद गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से नील जाती है। विकेटकीपर गेंद को लपकने के लिए तेज से दौड़ते हैं, मगर वह सही समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और गेंद सीधे बाउंड्री पर जाकर लगती है और वार्विकशायर को फ्री का चौका मिल जाता है। इस वाकया का वीडियो काउंटी चैंपियनशिप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
WARKS vs SURR: वार्विकशायर ने बनाए 563 रन
मैच (WARKS vs SURR) की पहली पारी के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्विकशायर ने टीम के लिए 253 रन बनाए। जवाब में दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी सरे की टीम ने 316 रन बनाकर मैच में 63 रन से लीड हासिल की। जिसके बाद दूसरे पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए वार्विकशायर ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और 310 का स्कोर खड़ा किया।
इस दौरान सैम हेन ने टीम के लिए 96 रनों और विल रोड्स ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, अलेक्स डेविस ने 49 रन और क्रीज बेंजामिन ने 38 रन स्कोर किए। इनके अलावा ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं रहा जिसने डबल डिजिट स्कोर किया हो।