वर्ल्ड कप 2023 को लेकर वकार यूनिस कि भविष्यवाणी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 को लेकर वकार यूनिस की भविष्यवाणी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट'

World Cup 202: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल कल से जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होगा. मेजबान भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. इस बीच टूर्नामेंट से एक दिन पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस (Waqar Younis) ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि आने वाले टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी भारत का एक्स फैक्टर साबित होगा.

Waqar Younis ने की World Cup 2023 को लेकर भविष्यवाणी

Waqar Younis Waqar Younis

मालूम हो कि पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस (Waqar Younis ) स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री पैनलिस्ट का हिस्सा हैं. इस दौरान उनसे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अपनी राय रखी. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का मानना है कि बुमराह इस टूर्नामेंट में भारत के एक्स-फैक्टर खिलाड़ी साबित होंगे. उनका ये भी मानना है कि भारतीय गेंदबाज इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

publive-image Jasprit Bumrah

मालूम हो कि चोट की वजह से करीब एक साल बाद जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की, जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2023 में हिस्सा लिया. इस दौरान उनका प्रदर्शन वैसा ही रहा.

लेकिन बुमराह की असली परीक्षा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)से शुरू होगी. अगर टीम इंडिया 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने का सूखा खत्म करना चाहती है . तो बुमराह के लिए फॉर्म में रहना और अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है. इस वजह से सभी को 29 वर्षीय गेंदबाज से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया गे प्रकार

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें :  फैंस के लिए बुरी खबर! बारिश में धुल जाएगा IND vs AUS मैच, BCCI के कमजोर इंतजाम की खुल गई पोल

Waqar Younis jasprit bumrah World Cup 2023