खराब फिटनेस के कारण नहीं मिली पुलिस की नौकरी, फिर पाकिस्तानी के चलते क्रिकेट से हुए दूर, अब टीम इंडिया में धमाल मचा रहा है ये खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Waqar Younis had rejected Mukesh Kumar in the Bengal trial camp then the bowler made his debut for Team India like this

Mukesh Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का मौजूदा सीजन काफी अच्छा रहा. उन्होंने आईपीएल 2024 में 10 मैच खेलते हुए 17 विकेट लिए. जब भारत के लिए उन्होंने डेब्यू किया था तो उनकी पहचान टीम इंडिया में एक उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर होने लगी थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि क्रिकेट ट्रायल के दौरान गेंदबाज को पाकिस्तानी दिग्गज ने रिजेक्ट कर दिया गया था. उससे पहले वो बिहार पुलिस की भर्ती में भी फेल हो गए थे. आइए आपको बताते हैं क्या थी ये कहानी?

खराब फिटनेस के कारण Mukesh Kumar को नहीं मिला मौका

  • मालूम हो कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का जन्म बिहार के गोपालगंज में हुआ था. लेकिन उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत बंगाल के लिए खेलकर की.
  • हालाँकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि मुकेश पहले क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे, वह सीआरपीएफ अधिकारी (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) बनना चाहते थे.
  • यह घटना 2012 की है, जब वह सीआरपीएफ परीक्षा पास नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली थी. पर वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए.
  • उन्हें खराब फिटनेस के कारण नहीं चुना गया. इसके बाद मुकेश ने क्रिकेट की ओर रुख किया और इसे काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया.

मुकेश को रिजेक्ट कर दिया गया

  • सौरव गांगुली उस दौरान बंगाल क्रिकेट अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने यह भूमिका 2014 में संभाली थी.
  • इसी दौरान युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कैंप की शुरुआत की गई. कैंप में 300 लड़कों का ट्रायल हुआ.
  • सौरव गांगुली ने चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वकार यूनिस, मुथैया मुरलीधरन और वीवीएस लक्ष्मण को भी बुलाया.
  • उन 300 लड़कों में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भी शामिल थे. लेकिन यहां मुकेश को रिजेक्ट कर दिया गया.

वकार युनूस को प्रभावित नहीं कर सके

  • मिली जानकारी के मुताबिक वकार युनूस ने मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को रिजेक्ट कर दिया था.
  • हुआ यूं कि जब मुकेश का नाम पुकारा गया तो वह उस वक्त मैदान में मौजूद नहीं थे. वह वॉशरूम में चला गये थे.
  • उस दौरान उनका नाम पुकारे जाने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद मुकेश ने काफी कुछ कहा.
  • लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. काफी मिन्नतों के बाद मुकेश को 4 गेंदें खेलने का मौका मिला.
  • लेकिन वकार युनूस उनसे पूरी तरह प्रभावित नहीं हुए. इस बीच, राणादीप बोस, जिन्हें ग्रेग चैपल ने 2005 में आयोजित शिविर में भारत के शीर्ष -30 क्रिकेटरों में से एक बताया था. उनकी नजर मुकेश पर पड़ी.

मुकेश कुमार ने अब तक शानदार खेल दिखाया

  • राणादीप बोस ने युनूस को समझाया कि मुकेश को कम से कम एक मौका जरूर मिलना चाहिए.
  • इसके बाद उन्हें मौका मिला और उन्होंने सभी को प्रभावित किया. वहां से एक लंबा सफर तय करते हुए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अब भारत के शीर्ष गेंदबाजों में से एक बन गए हैं.
  • गौरतलब है कि मुकेश ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें :“मैं उनकी तरह खेलना चाहता हूं” टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एबी डिविलियर्स की तरह खेलेंगे बाबर आजम?, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Sourav Ganguly Waqar Younis indian cricket team Mukesh Kumar