देश के लिए खेलना और जीतना चाहता हूँ साल 2023 का विश्व कप: एस श्रीसंत
Published - 16 May 2020, 07:48 AM

एक समय हुआ करता था जब टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान केरल एक्सप्रेस एस श्रीसंत के हाथों में हुआ करती थी. एस श्रीसंत अपनी आग उगलती हुई गेंदों से विपक्षी खेमे में सनसनी फैलाने का काम किया करते थे. मगर साल 2013 के बाद श्रीसंत की किस्मत मानों एकदम बदल गयी.
स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद भारतीय टीम के स्टार से रातोंरात विलन बन गये थे श्रीसंत. श्रीसंत के ऊपर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का केस सात सालों तक चला. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बैन से मुक्त कर दिया है और अब श्रीसंत की निगाहें एक बार फिर से नीली जर्सी पहनने की है.
खेलना चाहते है विश्व कप
एस श्रीसंत ने भारतीय टीम के लिए साल 2007 का टी20 विश्व कप और साल 2011 का एकदिवसीय विश्व कप जीता है अब श्रीसंत की इच्छा देश के लिए 2023 का वर्ल्ड कप खेलने की है. हाल में ही एस श्रीसंत को स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक लाइव इंस्टाग्राम चैट करते देखा गया. चैट के दौरान श्री ने भारत के लिए 2023 का विश्व कप खेलने की इच्छा जताई. अपने बयान में श्रीसंत ने कहा,
‘’मैं काफी सालों से अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं. मैं वास्तविकता के साथ रहने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कर सकता. अब मैं अनवास्तविक लक्ष्य अपने लिए निर्धारित कर रहा हूं और वो पूरा भी हो रहा है. इसलिए अब अगला अनवास्तविक लक्ष्य मेरे लिए है कि मैं 2023 का वर्ल्ड कप खेलूं और भारतीय टीम के लिए जीतूं. उसके बाद मैं संन्यास ले लूंगा. मिस्बाह उल हक ने 42 साल की उम्र तक खेला, सचिन तेंदुलकर ने 42 साल की उम्र तक खेला, राहुल भाई ने 42 साल की उम्र तक आईपीएल खेला.’’
श्रीसंत के पास है खासा अनुभव
मौजूदा समय में एस श्रीसंत भले ही 37 साल के हो गये हो, लेकिन अभी भी उन्होंने वापसी के सपने देखना बंद नहीं किया है. श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 T20I मैच खेले और इस दौरान वह 87 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी20 विकेट लेने में कामयाब रहे.
साल 2011 के विश्व कप एस श्रीसंत को फाइनल सहित दो मैच खेलने का मौका मिला था. हालाँकि इन दोनों ही मुकाबलों में श्रीसंत एक भी विकेट अपने नाम कर सके थे.
Tagged:
टीम इंडिया एस श्रीसंत