आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आगाज से पहले ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामले अब इस साल की लीग के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं. हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के 14 कर्मचारियों की आई पॉजिटिव रिपोर्ट ने जहां बीसीसीआई को सकते में डाल दिया है, तो वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) से एक और खबर ने खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है.
वानखेड़े स्टेडियम ने बढ़ाई बीसीसीआई की चिंता
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. यहां पर कुछ कर्मचारी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वानखेड़े में 3 और कोरोना के नए केस सामने आए है. इनमें से 2 ग्राउंड्समैन हैं और एक स्टेडियम का ही प्लंबर है.
फिलहाल इस स्टेडियम को लेकर आया कोरोना का ये पहला केस नहीं है, बल्कि इससे पहले भी स्टेडियम के 10 ग्राउंड्समैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया था. राहत की बात तो यह है कि, सोमवार को इन 10 कर्मचारियों की दोबारा से आई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है.
कोरोना ने बढ़ाई आईपीएल लीग की चिंता
महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना के बढ़ते केस के चलते हालात बेकाबू हो चुके हैं. यहां तक कि अब आईपीएल पर भी इसका खतरा तेजी से मंडराने लगा है. मुंबई में अब तक कई खिलाड़ी भी इस वायरस का शिकार बन चुके हैं. जिनमें देवदत्त पडिक्कल और दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
कोरोना से जुड़े केस का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब बीसीसीआई (BCCI) की भी चिंता बढ़ रही है. 9 अप्रैल से लीग की शुरूआत हो रही है, और स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 3 नए केस की पुष्टि की गई है.
पीटीआई को मुंबई क्रिकेट संघ के सूत्र ने दी जानकारी
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने इस बारे में पीटीआई (PTI) से बातचीत करते हुए बताया है कि, “स्टेडियम की जांच में 3 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 2 मैदानकर्मी हैं.” लेकिन, अभी तक एमसीए या फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रविवार को नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. लेकिन, आईपीएल 2021 फ्रेंचाइजियों को रात 8 बजे से वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में प्रैक्टिस करने की भी इजाजत दी है. ऐसे में सभी टीमों को सख्ती से नियमों का पालन करते हुए अभ्यास करना होगा.