SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला 22 मार्च को होना है और उससे पहले विदेशी खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों को धोखा देने में लगे हुए हैं. जेसन रॉय, हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी आईपीएल से शुरू होने से ठीक पहले अपना नाम वापस ले चुके हैं. वहीं अब इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है. लीग शुरू होने के महज 3 दिन पहले इस घातक ऑल राउंडर ने अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा दे दिया है और आईपीएल खेलने से बचने के लिए ये बड़ा फैसला कर लिया है. जिसकी वजह से SRH को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. आखिराकार कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
SRH के लिए आई बुरी खबर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल के 17वें सीजन में अपने अभियान की शुरूआत 23 मार्च से कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ करेगी. इस सीजन ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑल राउंडर पैट कमिंस हैदराबाद की रहनुमाई करते हुए दिखाई देंगे. उससे पहले श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से यू-टर्न ले लिया है.
श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में अपनी टीम को हार से बचाने के लिए हसरंगा ने संन्यास से वापसी करते हुए टेस्ट क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. इतना ही नहीं बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में उनका नाम भी शामिल कर लिया है.
वानिंदु हसरंगा ने 7 महीने के लिए क्रिकेट से लिया था संन्यास
श्रीलंका के 26 वर्षीय खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने पिछले साल 15 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. हसरंगा का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. उन्होंने श्रीलंका के लिए साल 2017 में इंंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाव्बे के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्हें सफेद गेंद क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल सके जिसकी वजह से उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहना ही उचित समझा था. लेकिन, इस खिलाड़ी ने महज 7 महीनों के अंदर ही अपना फैसला बदल लिया. उनका यह फैसला IPL 2024 के शुरू होने से पहले ठीक 3 दिन पहले आया है.
वानिंदु हसरंगा के यू-टर्न से SRH को होगा बड़ा नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) IPL 2024 से पहले रिलीज कर दिया था. बैंगलोर ने साल 2023 में हसरंगा को 10.75 करोड़ से खरीदा था. जबकि दुबई में हुई मिनी निलामी में वानिंदु हसरंगा को खरीदने में किसी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. यही वजह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.50 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा. हसरंगा आईपीएल 2024 में नई फ्रेंचाइजी के लिए हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
लेकिन, वानिंदु हसरंगा को 22 मार्च से शुरू होने जा रही बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है. 23 मार्च से SRH को केकेआर के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करनी है. जिसके बाद एक बात तय है कि वह IPL 2024 में शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं. जिसका खामियाजा सनराइजर्स हैदराबाद को झेलना पड़ सकता है!
टेस्ट फॉर्मेट में खेले हैं सिर्फ 5 मैच
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का फैसला कर लिया है. उनका टेस्ट करियर कोई खास नहीं रहा है. बता दें कि हसरंगा ने साल 2020 में श्रीलंका के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. आखिरी बार साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए देखा गया वहीं अब टीम के खिलाफ दोबारा वापसी होने जा रही है.
वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अभी तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें चार विकेट भी लिए हैं. जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने कुल 196 रनों का योगदान दिया है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक भी है. इसके अलावा वह श्रीलंका के लिए 54 वनडे और 65 टी20 मैच खेल चुके हैं.
वानिंदु हसरंगा का पिछले साल IPL में ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पिछले साल RCB का हिस्सा थे. उन्हे फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिल सके. हसरंगा को 16वें सीजन में सिर्फ 8 मैचों में शामिल किया गया. जिसमें उन्होंने साधारण गेंदबाजी करते हुए 8.90 की इकॉनोमी से रन लुटाए और 9 विकेट ही हासिल कर सके. उनके इस खराब प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL 2024 की नीलामी के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया.
बांग्लादेश के लिए श्रीलंका के स्क्वाड का हुआ ऐलान: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, लाहिरू उदारा, वानिंदु हसरंगा, प्रभात जयसूर्या, निशान मदुष्का, एंजेलो मैथ्यूज, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, चमिका गुणसेकरा, रमेश मेंडिस, निशान पेइरिस, कासुन राजिथा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच खेला गया ‘खूनी वनडे’, 1 मैच में 4 खिलाड़ी हुए चोटिल, एक को ले जाना पड़ा अस्पताल