IND vs SL: दूसरे मैच से पहले ही टीम के लिए आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर सीरीज से हुआ बाहर, कप्तान-कोच की बढ़ी टेंशन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Wanindu Hasaranga ruled out of ODI series against IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले मैच में जीत के करीब पहुंच सकी थी. लेकिन अंत में मुकाबला टाई हुआ था. दोनों टीमों को ये सीरीज़ जीतने के लिए दूसरा मैच अपने नाम करना ज़रूरी होगा. हालांकि दूसरे मैच से पहले टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार गेंदबाज़ अचानक पूरी सीरीज़ से बाहर हो गया है.

IND vs SL दूसरे मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

  • श्रीलंका की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम के 4 स्टार गेंदबाज़ चोट के कारण  बाहर हो चुके हैं. अब दूसरे मैच से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लगा है.
  • फिरकी गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) इंजरी के कारण बाहर हो गए. इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी है.
  • बोर्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहले वनडे के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय उन्हें बाएं हाथ में हैमस्ट्रिंग हुआ. इसके बाद खिलाड़ी की एमआरआई हुई. जिसमें चोट की पुष्टि की गई.”

ये चार स्टार गेंदबाज़ पहले हो चुकें हैं चोटिल

  • वानिंदु हसरंगा से पहले श्रीलंका के चार मुख्य गेंदबाज़ चोट के कारण वनडे सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, जिसमें दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, दुश्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा का नाम शामिल है.
  • ये चार गेंदबाज़ चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. वनडे सीरीज़ में श्रीलंका को इन खिलाड़ियों की कमी महसूस हो रही है.
  • वहीं अब हसरंगा के जाने के बाद टीम की मुश्किलों में इज़ाफा हुआ है. हालांकि बोर्ड ने हसरंगा की जगह पर जेफरी वैंडर्से को स्क्वाड में शामिल कर लिया है.

हसरंगा ने किया था शानदार प्रदर्शन

  • भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के बीच खेले गए पहले मुकाबले का नतीजा टाई रहा था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 230 रन बनाए थे. जवाब में उतरी भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रनों पर ही ढेर हो गई.
  • इस मैच में हसरंगा ने अपने बल्ले से 24 रन बनाए थे. बाद में उन्होंने भारत के 3 अहम विकेट भी चटकाए थे. दूसरे मैच में श्रीलंका को उनकी कमीं ज़रूर महसूस होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले केएल राहुल का बड़ा कारनामा, खुद खिलाड़ियों की करेंगे नीलामी, ऑक्शन को लेकर आया नया शेड्यूल

team india Wanindu Hasaranga IND vs SL SL vs IND