SRH को लगा झटका, पूरे IPL 2024 से बाहर हुए वानिन्दु हसरंगा, ये खूंखार गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस

Published - 31 Mar 2024, 11:16 AM

SRH को लगा झटका, पूरे IPL 2024 से बाहर हुए Wanindu Hasaranga, ये खूंखार गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस

Wanindu Hasaranga: आईपीएल 2024 के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने है. इस मैच से पहले हैदराबाद टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीज़न अचानक बाहर हो गए. श्रीलंकाई टीम के कप्तान हसरंगा चोट के कारण भारत के टी20 टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया हैं. इसकी पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट ने की है.

Wanindu Hasaranga आईपीएल 2024 से हुए बाहर

  • आपको बता दें कि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने के उद्देश्य से 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया था.
  • लेकिन अब वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनके आईपीएल से दूर रहने की वजह एड़ी में चोट है .
  • आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी उन्हें चोट के कारण मैच से आराम लेते देखा गया था.
  • इस चोट के चोट के कारण उन्होंने खुद को आईपीएल से दूर कर लिया है.

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, "वह (वानिंदु हसरंगा) आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पुनर्वास की जरूरत है. उनकी एड़ी सूज गई है और वह इंजेक्शन के साथ खेल रहे थे. उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले इस चोट से उबरने का फैसला किया है और हमें इस साल आईपीएल में नहीं खेलने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है”

ये भी पढ़ें : VIDEO: Virat Kohli ने मिट्टी में मिलाई 83 रन की नाबाद पारी, गंदी गाली सुनाते सुनील नरेन को भेजा पवेलियन

हसरंगा के प्रतिस्थापन के रूप में किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

  • वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने खुद को आईपीएल से इसलिए भी दूर रखा है ताकि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक फिट हो सकें.
  • लेकिन हसरंगा के सीजन के बीच में सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ने से टीम को झटका लगा होगा.
  • SRH के स्पिन विभाग में वर्तमान में शाहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर और मयंक मारखंडे शामिल हैं.
  • ऐसे में फ्रेंचाइजी हसरंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी नए खिलाड़ी को चुन सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा

तबरेज़ शम्सी हो सकते हैं रिप्लेसमेंट

  • SRH वॉशिन्द्रु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के रिप्लेसमेंट के तौर पर तबरेज़ शम्सी को शामिल कर सकता है
  • आपको बता दें कि तबरेज शम्सी को आईपीएल 2024 में किसी ने नहीं खरीदा है. शम्सी 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
  • लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. शम्सी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं.
  • हसरंगा की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं और 35 विकेट लिए हैं. उन्होंने 8 कि ईकानमी से ये विकेट लिए है.

ये भी पढ़ें : ICC का अल्टीमेटम, हर हाल में इस दिन करना होगा भारत को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का ऐलान, ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

IPL 2024 Wanindu Hasaranga SRH
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर