एशिया कप 2023 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, इस ऑलराउंडर ने 15 अगस्त पर अचानक किया संन्यास का ऐलान

Published - 15 Aug 2023, 07:23 AM

wanindu hasaranga retires from test cricket before asia cup 2023

Asia cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. एशिया कप 2022 में श्रीलंका को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास की घोषणा करते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. ये खिलाड़ी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का एक अहम सदस्य रहा है और हाल के कुछ वर्षों में एक बड़े स्टार के रुप में लोकप्रियता पाई है. आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...

इस दिग्गज खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा

Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

एशिया कप (Asia cup 2023) से पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. लेकिन श्रीलंकाई फैंस को ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है. दरअसल, वानिंदु हसरंगा ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से संन्यास लिया है. वे पहले ही तरह वनडे और टी 20 फॉर्मेट खेलते रहेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि वे एशिया कप 2023 और विश्व कप में खेलते दिखेंगे.

हसरंगा का टेस्ट करियर

Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

26 साल के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के टेस्ट करियर की शुरुआत 2020 में की थी लेकिन पिछले 3 साल में उन्होंने सिर्फ 4 टेस्ट खेले हैं. 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 196 रन बनाए हैं तथा 4 विकेट लिए हैं. हसरंगा ने अपना आखिरी टेस्ट अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

संन्यास की हो सकती है ये बड़ी वजह

Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

टेस्ट फॉर्मेट से वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के संन्यास की सबसे बड़ी वजह दुनियाभर में हो रही टी 20 लीग है. वानिंदु हसरंगा अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से उनकी IPL सहित दुनियाभर की क्रिकेट लीग में भारी मांग है.

उन्हें लीग की वजह से दुनियाभर में हमेशा ट्रैवल करते रहना पड़ता है. जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है. ये एक बड़ा कारण है टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का. दूसरी बड़ी वजह प्रबाथ जयसूर्या हो सकते हैं. प्रबाथ जयसूर्या के आने के बाद किसी दूसरे स्पिनर के लिए श्रीलंका की टेस्ट टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. ये भी हसरंगा के संन्यास की वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा को मिली ट्विटर पर तिरंगा लगाने की सजा! 15 अगस्त को दिग्गज के साथ हो गया बड़ा कांड

Tagged:

asia cup 2023 Wanindu Hasaranga Sri Lanka Cricket team