ICC T20 WC, SA vs SL: Wanindu Hasaranga ने हैट्रिक लेकर रचा विश्व कप में इतिहास, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Wanindu Hasaranga hat-trick T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 के 25वें मुकाबले में सुपर-12 ग्रुप 1 में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और दुष्मंता चमीरा ने शुरूआत में जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए थे. टॉस जीतकर कप्तान टेम्बा बावुमा ने गेंदबाजी का फैसला किया था. उनका यह निर्णय हद तक सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम 142 रन पर ऑलराउट हो गई थी. जिसका पीछा करने उतरी खराब बल्लेबाजी के बाद भी अफ्रीकी टीम ने गिरते पड़ते इस मैच को मिलर की 24 रन की जबरदस्त पारी के दम पर 4 विकेट से जीत लिया.

हैट्रिक लेकर इस गेंदबाज ने मचाया तहलका

Wanindu Hasaranga hat-trick

दरअसल 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका टीम को शुरूआती दो बड़े विकेट झटके चमीरा ने दिए. उन्होंने 12 रन पर डी कॉक का शिकार किया और रीज़ा भी 11 रन बनाकर उनकी स्पेल में विकेट दे बैठे. डेथ ओवर में वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपनी गेंदबाजी का जबदस्त कमाल दिखाया. उन्होंने 18वें ओवर में हैट्रिक लेते हुए अफ्रीका टीम की कमर ही तोड़कर रख दी. एक बार फिर से उन्होंने अपनी गूगली से फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन, बेहतरीन शुरूआत के बाद भी लंकाई टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अपनी शानदार गेंदबाजी के बाद यह हसरंगा चर्चा बटोरने में कामयाब रहे.

Wanindu Hasaranga को लेकर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ऐसे ट्वीट

https://twitter.com/IAMSK09/status/1454440194011140099?s=20

https://twitter.com/SoumitMohan/status/1454440686787383299?s=20

https://twitter.com/IRMueez/status/1454440408130461696?s=20

https://twitter.com/Aadii_1728/status/1454440231860686851?s=20

https://twitter.com/Crazy_Cric8er/status/1454439877441953795?s=20

Wanindu Hasaranga