RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की IPL 2023 के 16वें सीजन में शुरूआत जीत के साथ हुई थी. आरसीबी ने पहले मुकाबले में मुंबई को 8 विकेट से हराया था. उसके बाद खेले गए 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूत माना जाता है.
लेकिन गेंदबाजों ने अभी तक खेले गए अपने प्रदर्शन से निराश किया है. वहीं RCB और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. उनके साथ एक मिस्ट्री गेंदबाज जुड़ गया है. जो विपक्षी टीम के बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकता हैं.
RCB से जुड़ा यह मिस्ट्री गेंदबाज
लखनऊ के खिलाफ 2012 रन बनाने के बावजूद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को खराब गेंदबाजी के चलते 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनकी टीम में एक धाकड़ गेंजबाज जुड़ गया है. जिससे RCB की गेंदबाजी पहले की तुलना में काफी मजबूत हो जाएगी.
हम यहां बात कर रहे हैं. इस टीम मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की जो अब आरसीबी के खेमें से जुड़ चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ''देखो कौन अभी हमसे जुड़ा है! , हम यहां से केवल मजबूत हो रहे हैं'' बता दें कि हसरंगा शुरुआती 3 मैच नहीं खेल सकें क्योंकि श्रीलंका के हसरंगा फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने में व्यस्त थे.
Look who just joined us! 🤩
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 10, 2023
We’re only getting stronger from here 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvLSG @Wanindu49 pic.twitter.com/qvF2nrZoi8
पिछले साल Wanindu Hasaranga ने किया शानदार प्रदर्शन
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे और 16 मैचों में 16.53 के औसत और 7.54 की इकॉनमी रेट के साथ 26 विकेट अपने नाम किए थे. हसरंगाकुल मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
इस साल उनकी टीम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी होगी. वहीं यह खिलाड़ी RCB के कप्तान फाफ (Faf De Plessis ) को उसके पहले आईपीएल खिताब के करीब ले जाने पर काफी अहम रोल अदा कर सकता है.
यह भी पढ़े: रिंकू सिंह ने यश दयाल को जड़े 5 छक्के, तो गेंदबाज की मां ने छोड़ दिया खाना-पीना, पिता ने किया बड़ा खुलासा