वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट रिकवरी कर लौटे ये 2 खूंखार खिलाड़ी, अब विरोधियों की शामत तय

Published - 22 Sep 2023, 09:24 AM

वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोट रिकवरी कर लौटे ये 2 खूंखार खिलाड़ी

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मालूम हो कि 5 अक्टूबर से देश में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने वाला है. इस महाकुंभ से पहले श्रीलंकाई टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. मेगा इवेंट से पहले श्रीलंकाई टीम की स्पिन गेंदबाजी मजबूत होती नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि वानिंदु हसरंगा और महीश तिक्शिना चोटों से पूरी तरह उबर चुके हैं. मेगा इवेंट के लिए टीम में शामिल होने के लिए तैयार है.

World Cup 2023 के लिए फिट हुए ये 2 खूंखार खिलाड़ी

 Wanindu Hasaranga , Maheesh Theekshana ,

विश्व कप 2023 (World Cup 2023 ) से पहले श्रीलंका के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. मालूम हो कि वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों खिलाड़ियों को मेगा के लिए श्रीलंकाई टीम में चुनना मुश्किल होगा . लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है. आपको बता दें कि वानिंदु हसरंगा लंका प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे. इसी वजह से उन्हें एशिया कप 2023 के लिए नहीं चुना गया.

महिष तीक्ष्ण को हैमस्ट्रिंग की समस्या है

Maheesh Theekshana
Maheesh Theekshana

वहीं एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में महीश तीक्ष्णा घायल हो गए थे. इस मैच में चौका बचाने की कोशिश में तीक्ष्णा की हैमस्ट्रिंग चोटिल हो गई. 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने डाइव लगाने की कोशिश की और बेहद दर्द में दिखे.

स्टार मिस्ट्री स्पिनर को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई और असुविधा में लड़खड़ाने के बावजूद, वह अपने ओवरों का कोटा पूरा करने के लिए मैदान पर लौट आए. हालांकि, वह भारत के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल सके. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप (World Cup 2023 ) नहीं खेल पाएगा. लेकिन अब सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO : वर्ल्ड कप से पहले इंदौर पहुंचे विराट कोहली, गली क्रिकेट में बच्चों संग खूब की मस्ती

इस दिन World Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान होगा

इसके अलावा आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान आज हो सकता है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने इसकी पुष्टि की है. दस्ते को एसएलसी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। वानिंदु हसरंगा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो इस ऑलराउंडर ने अपने देश के लिए 48 वनडे इंटरनेशनल और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 158 विकेट लिए और 1365 रन बनाए हैं.

वही अगर महीश तीक्ष्णा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट, 27 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 5, 44 और 34 विकेट लिए हैं। साथ ही इन मैचों में खिलाड़ी के बल्ले से रन भी निकले हैं. टेस्ट में 188, वनडे में 1032 और टी20 में 954 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी तिरंगे से गद्दारी! बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ ये भारतीय दिग्गज

Tagged:

World Cup 2023 Sri Lanka Cricket team Maheesh Theekshana Wanindu Hasaranga
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.