SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 8 मई की दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कहर ढाते हुए नजर आए हैं। आईपीएल 2022 की लीग के 54वें मैच में वनिंदु हसरंगा ने इस सीजन का बेस्ट बॉलिंग फिगर अपने नाम कर लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए हैदराबाद बनाम बैंगलोर मैच में हसरंगा ने 5 विकेट लेकर खलबली मचाई है। ऐसा करके अब वे मौजूदा सीजन में 5 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं।
Wanindu Hasaranga ने 18 रन देकर झटके 5 विकेट
आईपीएल 2022 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को 10 करोड़ की बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। अपने इस प्राइस टैग को सही साबित करते हुए वनिंदु हसरंगा ने हर मैच में अपनी छाप छोड़ी है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन कर दिखाया है, 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की टीम को वनिंदु हसरंगा ने रनचेज में पूरी तरह बांध कर रखा।
हसरंगा ने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया था। लिहाजा इस साल 5 विकेटों का हॉल लेने वाले वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
That's a FIVE-wicket haul for @Wanindu49 👏👏#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/hiTbm50dAn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2022
SRH vs RCB मैच में बैंगलोर ने 67 रनों से दर्ज की जीत
इसके साथ ही बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की तूफ़ानी पारी की बदोलत 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे, लिहाजा हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य मिला था।
जिसका पीछा करते हुए एसआरएच अपने कोटे के 20 ओवर खेले बिना ही 125 रनों पर सिमट गई। बैंगलोर की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने हासिल किए हैं।