New Update
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ दिए हैं. आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप बने हुए हैं. उन्होंने करीब 90.50 की औसत और 141.41 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 181 रन ठोक दिए हैं.
वहीं विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए मेटिवेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं उन्होंने आरसीबी के तेज गेंदबाज को भी बेशकीमती बल्ला दिया. जिसके बाद उस खिलाड़ी ने किंग कोहली (Virat Kohli) के दिए बल्ले से रणजी ट्रॉफी में दनादन रन ठोक डाले. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
Virat Kohli के दिए बल्ले से इस गेंदबाज ने 10वें नंबर पर ठोका शतक और अर्धशतक
- क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर के बाद किसी महान बल्लेबाज का नाम आता है तो उस खिलाड़ी नाम विराट कोहली (Virat Kohli) है.
- जिन्होंने अपनी बैटिंग से देश-विदेश में लोहा मनवाया है. विराट जितने बड़े खिलाड़ी है वह उतने बड़े नेक इंसान भी है. किंग कोहली को आईपीएल में युवा खिलाड़ियों की काफी मदद की है.
- उनकी सलाह से कई खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट में काफी सुधार भी किया.
- वहीं आरसीबी के युवा तेज गेंदबाज विशक विजय कुमार (Vyshak Vijay Kumar) ने RCB की वेबसाइट पर विराट कोहली से जु़ड़ा एक बड़ा खुलासा किया.
- उन्होने बताया कि, ''विराट भाई ने पिछले साल मुझे अपना बल्ला दिया था. मैंने उनके बल्ले का इस्तेमाल करके रणजी ट्रॉफी में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक बनाए थे.''
रीस टॉपले के चोटिल होने पर मिली थी RCB में जगह
- विशक विजय कुमार (Vyshak Vijay Kumar) घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए खेलते हैं. उनके घरेलू क्रिकेट में आकंड़े बेहद शानदार है. विजय कुमार ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 86 विकेट झटके हैं.
- जबकि लिस्ट-ए के 21 मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं. हीं, विजय की इकॉनमी 14 टी20 मैचों मे 6.9 की रही है.
- पिछले साल उनकी किस्मत इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले इंजर्ड होने पर जमकी थी, उन्हें टॉपले के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया.
- इस दौरान इस युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और 7 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए.
केकेआर के खिलाफ इस साल की सबसे किफायती गेंदबाजी
- फ्रेंचाइजी ने विशक विजय कुमार (Vyshak Vijay Kumar) को IPL 2024 में अपने साथ बनाए रखाहै. मौजूदा सीरीज में अभी तक उन्होंने केकेआर के खिलाफ एक मैच खेला था. जिसमें सबसे किफायती गेदबाजी की.
- उन्होंने 4 ओवरो में 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनॉमी 6 से भी नीचे रही. जो अपने आप में काबिले ए तारीफ है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला उमरान मलिक से भी खतरनाक गेंदबाज, 156 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से उखाड़ रहा है स्टंप्स