VVS लक्ष्मण की भी गई नौकरी, अब नहीं रहेंगे NCA के हेड, राहुल द्रविड़ के इस जिगरी दोस्त ने किया रिप्लेस

Published - 20 Jul 2024, 07:22 AM

vvs-laxman will no longer be the head of NCA this best friend of Rahul Dravid will replace him

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ के बाद अब वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद एक के बाद एक बदलाव जारी है. गौतम गंभीर हेड कोच के तौर पर भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं. लेकिन, अभी तक सपोर्ट स्टाफ का खुलासा नहीं हो पाया है. अब इसी बीच एनसीए से एक बड़ी खबर आ रही है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मुख्य पद पर विराजमान वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा उस दिग्गज के नाम का भी खुलासा हो चुका है.

NCA से हो रही है वीवीएस लक्ष्मण की छुट्टी

  • दरअसल राहुल द्रविड़ पहले NCA में हेड की भूमिका में थे. लेकिन जब उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर बीसीसीआई ने ऑफर किया तो उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. अब उनकी जगह गौतम गंभीर को बोर्ड ने ये कुर्सी सौंपी है. इसी बीच अब NCA में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
  • वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का कार्यकाल पूरा होने वाला है और उनका कॉन्ट्रैक्ट अभी तक रिन्युअल नहीं हुआ है. इसी बीच एक रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि VVS खुद अपनी तरफ से इस कॉन्टैक्ट को आगे बढ़ाने को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं और ना ही इस पर बातचीत कर रहे हैं. यानी वो अब इस भूमिका में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखा हैं. जिससे एक बात साफ हो गई है कि अब उनकी जगह एक नया दिग्गज इस पद को संभालेगा.

राहुल द्रविड़ का ये करीबी करने जा रहा है VVS को रिप्लेस

  • दरअसल ऐसी चर्चा है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को राहुल द्रविड़ के सबसे करीबी और टीम इंडिया में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे विक्रम राठौड़ रिप्लेस करेंगे. उनका नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में है. भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वो लंबे समय तक जुड़े थे. हाल ही में द्रविड़ का साथ ही उनका भी कार्यकाल खत्म हुआ है.
  • हालांकि अभी तक विक्रम राठौड़ के नाम पर बीसीसीआई ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. लेकिन, उन्होंने वीवीएस से इस बारे में बातचीत की थी और वो अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के दावेदार की रेस में जो सबसे पहला नाम है वो विक्रम राठौड़ ही हैं.

जल्द BCCI करेगी NCA के नए हेड का ऐलान

  • बात करें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रह चुके वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की तो हाल ही में वो टीम इंडिया की बी टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे. यहां भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और 4-1 से इस श्रृंखला को शुभमन गिल की कप्तानी में अपने नाम भी किया था.
  • राहुल द्रविड़ के बाद एनसीए को उन्होंने बेहतर तरीके से चलाया. लेकिन अब जब वो इस पद पर बने रहना नहीं चाहते हैं तो जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) उनके रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा कर देगी.

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा के साथ सच में शादी कर रहे हैं मोहम्मद शमी, खुद किया खुलासा, बोले- हिम्मत है तो उसे अब कुछ कहकर…

Tagged:

Vikram rathour Rahul Dravid NCA team india vvs laxman National Cricket Academy bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.