New Update
Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को एक नया कोचिंग स्टाफ मिलेगा। मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर का इंटरव्यू जारी है। उनके कोच बनने को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा भी होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने कोच को लेकर बड़ा फैसला लिया है, गंभीर की जगह इस दिग्गज को ये जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया गया है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?
Gautam Gambhir की जगह ये शख्स करेगा टीम इंडिया की कोचिंग
- विश्व कप के बाद, भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी और खबर है कि यह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का टीम इंडिया के साथ पहला दौरा होगा।
- लेकिन, अब नई जानकारी सामने आ रही है कि, जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग करते नजर आ सकते हैं।
वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे भारत के हेड कोच की कमान
- टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के उनके सहयोगी स्टाफ के 6 जुलाई से जिम्बाब्वे में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना है।
- वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के श्रीलंका दौरे से अपने हेड कोचिंग करियर की शुरुआत करने कि संभावना है।
- बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कहा कि, "संभावना है कि लक्ष्मण एक नई टीम के साथ एनसीए के कुछ कोचों के साथ जिम्बाब्वे की यात्रा करेंगे। पहले भी राहुल द्रविड़ कोचिंग कार्यकाल के दौरान समय-समय पर जब वह ब्रेक लेते रहे हैं, तब लक्ष्मण और एनसीए टीम ने देखा है उन्होंने जिम्मेदारी उठाई.''
श्रीलंका के खिलाफ गंभीर संभाल सकते हैं कमान
- मुख्य कोच की दौड़ में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सबसे आगे हैं। इस पद के लिए बीसीसीआई द्वारा आमंत्रित आवेदनों में गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का नाम सामने आया है।
- इन दोनों का हाल ही में इंटरव्यू हुआ और इसमें गंभीर का नाम सबसे आगे है। वहीं उम्मीद थी कोच के रूप में उनका कार्यकाल जिम्बाब्वे सीरीज से शुरू होगा।
- लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। वह श्रीलंका के दौर से भारत कि कमान संभाल सकते हैं।
- वहीं जिम्बाब्वे सीरीज के लिए के वीवीएस को जिम्मदारी सौंपी जा सकती है।
जल्द होगा भारत की टीम का ऐलान
- बीसीसीआई आगामी श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे में एक युवा टीम भेजेगा, जिसमें टी20 विश्व कप टीम के कुछ ही खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है।
- वहीं नए खिलाड़ियों में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी शामिल हैं।
- इसके अलावा यश दयाल या हर्षित राणा में से किसी एक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिल सकता है।
- जिम्बाब्वे दौरे के लिए हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान केएल राहुल का कमाल, महज 54 गेंदों पर जड़ा शतक