Rahul Dravid: वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। भारतीय टीम जहां पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम घरेलू मैदान पर दूसरे दूसरे मैच में जवाब की तैयारी कर रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और भारत 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की छुट्टी हो गई है। साथ ही भारतीय टीम को नया हेड कोच भी मिल चुका है।
Rahul Dravid की अचानक हुई छुट्टी!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ आयरलैंड दौरे पर आराम देने का फैसला किया है। आयरलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को आराम देने की कोई संभावना नहीं है। एशिया कप और वर्ल्ड कप सीरीज लगातार आयोजित की जाएंगी। इसके चलते कोचों को आयरलैंड दौरे से छुट्टी देने का फैसला किया गया है। ऐसे में राहुल द्रविड़ की जगह एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका निभाने जा रहे हैं। वह पहले भी भारतीय टीम के लिए कोच के तौर पर काम कर चुके है।
वीवीएस लक्षमण हो सकते नए कोच
मालूम हो वीवीएस लक्ष्मण को लेकर काफी समय से ऐसी अटकले लग रही थी कि वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की जगह टीम इंडिया के नए हेड कोच हो सकते हैं, जिसके बाद आयरलैंड दौरे पर उनका टीम को लीड करना उसी ओर इशारा करता है। इसके अलावा इस दौरे पर टीम इंडिया इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इस दौरे कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधो पर होने वाली है।
ये जोड़ी पिछले साल भी आयरलैंड दौरे गई, जहां टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा ऐसा भी मानना जा रहा है। एनसीए में रिकवर हो रहे श्रेयस अय्यर और बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा।
अगस्त में कुल 8 टी20 खेलेगी भारतीय टीम
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज 13 अगस्त को खत्म होगी, वहीं आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज अगले 5वें दिन शुरू होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम अकेले अगस्त महीने में कुल 8 टी20 मैच खेलने वाली है। पहला टी20 18 अगस्त, दूसरा टी20 20 अगस्त और तीसरा टी20 23 अगस्त को शुरू होगा।