New Update
VVS Laxman: भारतीय टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब अपनी तैयारियों को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए आगे बढ़ा रही है. 19 सितंबर से भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद तीन मैच की टी-20 सीरीज़ भी खेली जानी है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. अगले कुछ सालों तक के लिए लक्ष्मण बड़ी ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
VVS Laxman को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
- मौजूदा वक्त में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख है. वो राहुल द्रविड़ के बाद से ये कार्यकाल संभाल रहे हैं. लक्ष्मण इंडिया A के अलावा अंडर-19 और जुनियर खिलाड़ियों को एनसीए में कोचिंग देते हैं.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जय शाह ने वीवीएस लक्ष्मण के अनुबंध को आगे बढ़ा दिया है, जो जल्द ही समाप्त होने वाला था. यानी अब कुछ सालों के लिए लक्ष्मण एनसीए की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे.
VVS Laxman's tenure as NCA Head likely to be extended. (TOI). pic.twitter.com/e129SjE0Qr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 15, 2024
हाल ही में टीम इंडिया को जीताई सीरीज़
- लक्ष्मण एनसीए की बागडोर संभालने के अलावा भारतीय टीम के लिए भी हेड कोच पद का ज़िम्मा संभाल सकते हैं. लक्ष्मण को कई बार पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का कोच बनाया गया है.
- हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए लक्ष्मण को ही कोच बनाकर रवाना किया गया था. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज़ अपने नाम की. इससे पहले लक्ष्मण श्रीलंका और न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय सीनीयर टीम की कोचिंग संभाल चुके हैं.
100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने का अनुभव
- भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने 45.97 की औसत के साथ 8781 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा 86 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 30.76 की औसत के साथ 2338 रनों को अपने नाम किया.
- टेस्ट में उनके नाम 17 शतक दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 6 शतक बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब