भारतीय फैंस को लगा एक और बड़ा झटका, टीम इंडिया के नए कोच का हुआ ऐलान, राहुल द्रविड़ ने अचानक दिया इस्तीफा!

Published - 23 Nov 2023, 05:58 AM

vvs laxman set to replace rahul dravid as team india head coach

भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप 2023 में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे बड़ी भूमिका निभाने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल आधिकारिक रुप से समाप्त हो गया है. द्रविड़ के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने की पेशकश उनसे की थी लेकिन उनके एक फैसले के बाद अब यह लगभग तय हो गया कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले कोच के रुप में उन्हें नहीं देख रही. इस पद के लिए नए कोच का नाम भी सामने आ चुका है.

राहुल द्रविड़ ने आगे कार्यकाल बढ़ाने पर दी अपनी प्रतिक्रिया?

Rahul Dravid
Rahul Dravid

विश्व कप 2023 के साथ बतौर हेड कोच कांट्रैक्ट समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से उनका कार्यकाल बढ़ाने की पेशकश की थी. लेकिन खबरों के मुताबिक ये दिग्गज भारतीय कोच के रुप में अपना कार्यकाल बढ़ाने को लेकर इच्छुक नहीं है और इस फैसले के बाद उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आना अब तय लग रहा है.

वीवीएस लक्ष्मण का हेड कोच बनना तय!

VVS Laxman
VVS Laxman

विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है वहीं वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) हेड कोच हैं. इस तरह देखा जाए तो अनआधिकारिक रुप से लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका संभाल चुके हैं. आधिकारिक ऐलान शायद कुछ दिनों के अंदर हो जाए.

VVS Laxman का ऐसा रहा है कोचिंग करियर

VVS Laxman
VVS Laxman

49 साल के वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं. भारतीय टीम का आधिकारिक हेड कोच बनने से पहले वे ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज की तरह पूर्व में भी कई दौरों पर भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं और सभी दौरों पर टीम जीतने में सफल रही है. लक्ष्मण आयरलैंड, श्रीलंका, जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच रहे हैं.

लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की तरह ही भारतीय क्रिकेट के बड़े बल्लेबाजों में से एक रहें हैं और उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्हें तीनों फॉर्मेट का अनुभव भी है. लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 17 शतक की मदद से 8781 और 86 वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2338 रन बना चुके हैं. वे हैदराबाद के लिए दो सीजन IPL खेल चुके हैं और लंबे समय तक मेंटर रहे हैं. उनके मेंटर रहते ही हैदराबाद ने अपना आखिरी खिताब 2016 में जीता था.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के जाते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने भी छोड़ा LSG का साथ, अब राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा IPL 2024

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

team india vvs laxman Rahul Dravid indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.