वीवीएस लक्ष्मण ने बताया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कौन सा खिलाड़ी होगा भारत के लिए एक्स फैक्टर
Published - 19 Nov 2020, 06:31 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज, टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगी। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का चयन हुआ था उस दौरान कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया था। उन खिलाड़ियों को चयनकर्ताओ ने तवज्जो दी जो आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया था।
युवा खिलाड़ियों पर जताया गया भरोसा
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी गई, जिसमें वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा खिलाड़ियों को सिर्फ एक सीजन शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया। लेकिन बदकिस्मती से वरुण चक्रवर्ती कंधे में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने में सक्षम नहीं हो सके।
इसी क्रम में जब वरुण चक्रवर्ती फिट नहीं थे तो टीम इंडिया ने टी नटराजन को टीम इंडिया के लिए टी-20 सीरीज के लिए चुना। हालांकि नटराजन को भारतीय क्रिकेट टीम इससे पहले अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर ले जाने का फैसला किया था। जब नटराजन को टीम इंडिया में शामिल कर दिया गया तो लोगों के मन में अब सवाल है की वह आगामी दौरे पर कैसा प्रदर्शन करेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के पुर क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने नटराजन के शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।
वीवीएस लक्ष्मण ने नटराजन के बारे में दिया बयान
आईपीएल में टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, उन्होंने इस साल नटराजन ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। नटराजन अपनी यॉर्कर्स और पिन प्वाइंट बाउंसर के लिए जाने जाते हैं। इसी क्रम में हैदराबाद टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने विश्वास जताया की नटराजन अगले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
वीवीएस लक्ष्मण ने पिछले दिनों स्पोर्ट्स स्टार पर बातचीत करते हुए नटराजन के बारे में कई बातों का जिक्र किया। उनका मानना है कि नटराजन का नाम टी-20 के लिए ही नहीं चुना गया, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भी चुना गया है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा टी20 वर्ल्ड कप अगले साल होना है, यदि आप भारतीय टीम को देखें तो टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है, जो डेथ ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी कर सके।
टी नटराजन के बारे में वीवीएस लक्ष्मण का बयान
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा की-
"मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि नटराजन के पास विविधता है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने आईपीएल में नहीं किया, उनके पास बाउंसर हैं, स्लोअर गेंद है, ऑफ कटर है. वह नई गेंद से विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, मूल रूप से नटराजन में यॉर्कर का आत्मविश्वास है, नटराजन ने आईपीएल में नियमित यॉर्कर डाले हैं, आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को कई बार आउट किया है"