"हमें निडर होकर खेलने की जरूरत है", टीम इंडिया के कोच बनते ही एक्शन में आए VVS Laxman, खिलाड़ियों को दिया जीत का 'गुरु मंत्र'

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VVS Laxman on Team india Approach

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ंत करने के लिए तैयार है। भारत के न्यूजीलैंड दौरे के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम का हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है। वहीं कीवी टीम के खिलाफ मुख्य कोच की भूमिका अदा कर रहे लक्ष्मण ने टी20 क्रिकेट में खेलने के तरीके को लेकर बड़ा बयान दिया है।

VVS Laxman ने T20 क्रिकेट की अप्रोच को लेकर दिया बड़ा बयान

Team India

वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए कहा कि बल्लेबाजों को परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निडर क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्होंने कहा,

‘‘मेरे हिसाब से टी20 क्रिकेट को काफी स्वतंत्रता और विचारों की स्पष्टता के साथ खेलने की जरूरत है। मैंने इन खिलाड़ियों के साथ जो भी समय व्यतीत किया है और उन्हें शानदार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रूप में विकसित होते हुए देखा है, मुझे लगता है कि यही उनकी ताकत है। टी20 क्रिकेट में आपको निडर रवैये के साथ खेलने की जरूरत होती है लेकिन साथ ही परिस्थितियों का आकलन करना और टीम की जरूरतों को पूरा करना भी महत्वपूर्ण होता है।’’

"टी20 में खुद को अभिव्यक्त करना जरूरी है" - VVS Laxman

IND vs ENG: Indian Cricket Team

पूर्व खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत है। क्योंकिइसी से टीम आगे बढ़ सकती है, न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच बने लक्ष्मण ने आगे कहा,

‘‘खिलाड़ियों में फ्लेक्सिबल होना जरूरी है। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में आपको खुद को अभिव्यक्त करने की जरूरत होती है और तभी आप सफल होंगे। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में हमें दिखाया है कि आपके पास जितने अधिक फ्लेक्सिबल खिलाड़ी हैं, टीम के लिए उतना ही अच्छा है। आपके पास गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाज जो गेंदबाजी कर सकते हैं और इसी से आप टीम को आगे बढ़ सकते हैं।"

NZ vs IND: VVS Laxman ने Hardik Pandya की तारीफ में पढे़ कसीदे

Hardik Pandya

लक्ष्मण ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा की वह एक बहुत ही अच्छी लीडर हैं। उन्होंने कहा कि,

 “हार्दिक पांड्या एक शानदार लीडर हैं। हमने देखा है कि उसने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ क्या किया है। टूर्नामेंट में फ्रैंचाइजी के पहले साल में नेतृत्व करना और लीग जीतना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। मैंने आयरलैंड श्रृंखला के बाद से उनके साथ काफी समय बिताया है, वह न केवल सामरिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि वह मैदान पर बहुत शांत हैं और यह कुछ ऐसा है जो उच्चतम स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण है।”

“उनके काम करने का तरीका अनुकरणीय है और जिस तरह से वह मैदान के अंदर और बाहर अपनी टीम की अगुवाई करते हैं वह शानदार है। मुझे लगता है कि वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं, काफी मिलनसार हैं और सभी खिलाड़ी जाकर उनसे बात करते हैं।”

गौरतलब यह है की हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए टीम को उसका पहला खिताब दिलवाया था। वहीं उन्होंने आयरलैंड दौरे पर भी भारत की कप्तानी की है और टीम के लिए मैच जीते हैं।

team india vvs laxman NZ vs IND NZ vs IND 2022