"हमें उसका समर्थन करना ही होगा", फ्लॉप होने के बावजूद Rishabh Pant को मौका देने पर क्यों मजबूर है BCCI? VVS Laxman ने खोला राज

Published - 30 Nov 2022, 08:31 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:02 AM

VVS Laxman on Team India

भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 3 मैचो की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसमें भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है। तीसरे मुकाबले में कप्तान सिखर धवन ने पहले और दूसरे मुकाबले की तरह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तीसरे मुकाबले में भी टीम में शामिल किया हैं। जिसके बाद कोच वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें टीम में क्यों मौके दिए जा रहे हैं। इसका राज खोल दिया है। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

लक्ष्मण ने खोला Rishabh Pant को मौका देने का राज

VVS Laxman की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee News Hindi

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम की प्लेंइंग एलेवन में बार-बार शामिल किया जा रहा हैं। वहीं फैंस उनके खराब प्रदर्शन से खासा नाराज चल रहे हैं। खासतौर पर जब संजू जैसा शानदार प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी वजह से बेंच पर बैठा हुआ हैं। लेकिन, ऋषभ पंत के बचाव में अब मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि,

"भारतीय टीम भाग्यशाली है कि हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भंडार रहा है। पंत ने नंबर 4 पर अच्छा किया था। दो मैच पहले उन्होंने ओल्ड ट्रैफ़र्ड में भारत को जीत दिलाई थी। वह एक मैच विनर है और उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण है।"

इससे पहले टीम इंडिया के नियमित कोच राहुल द्रविड़ भी पंत को एक ताबड़तोड़ और आक्रमक बल्लेबाज बोल चुके हैं। जिस वजह से उन्होंने भी पंत को टीम में खेलने के भरपूर मौके दिए हैं।

Rishabh Pant का खराब प्रदर्शन

Watch Fan Reaction On Rishabh Pant Poor Performance in Hindi - '10 रनों की पारी और अगले 10 मैचों के जगह सिक्योर', पंत के खराब प्रदर्शन पर फिर भड़के फैंस

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत एशिया कप से ही अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके बाद भी कप्तान और टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेंइंग इलेवन में जमकर मौके दे रही हैं। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि पंत को प्रदर्शन क्रिकेट बड़े प्रारूप वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा हैं। हाल ही में उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ा था।

उन्होंने उस मुकाबले में 125 रनों की आतिशी पारी खेली थी। लेकिन, जब टी20 की बात आती हैं तो उनका बल्ला खामोश हो जाता हैं। वहीं पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 मैचो में 50 रन बनाने में भी नाकाम रहे हैं। जिसके बाद उनकी आलोचना की जा रही हैं।

यही भी पढ़े: दोहरे शतक के बाद रुतुराज गायकवाड ने सेमीफाइनल में जड़ा तूफानी शतक, रियान पराग की टीम की उड़ाई धज्जियां

Tagged:

indian cricket team rishabh pant vvs laxman NZ vs IND