अहमदाबाद के मोटेरा पिच पर खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले को चल रही बहस के बीच वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल तीसरे टेस्ट मैच में जिस तरह से दोनों पारी में इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हुई, उसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए. हालांकि एक तरफ जहां कई विदेशी क्रिकेट दिग्गजों से लेकर कुछ भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर सवाल उठाए तो वहीं कुछ दिग्गज क्रिकेटर इसके पक्ष में भी उतरे हैं, और खेलने का तरीका बताया है.
मोटेरा पिच पर वीवीएस लक्ष्मण ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच में बल्लेबाजों के लिए कुछ भी न होने की बात लगातार कही जा रही है. इसके साथ ही पिच स्पिन गेंदबाजों के हिसाब से भी बनाए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन इस मसले पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पिच को लेकर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि, इस तरह की पिचों पर खेलने के लिए बल्लेबाजों को खुद के शॉट्स चयन करने की समझ होना चाहिए. उनके बयान से यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पिच में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं थी.
बल्लेबाजों को डिफेंस करने का वीवीएस लक्ष्मण ने बताया तरीका
हालांकि आगे पिच के बारे में बात करते हुए लक्ष्मण ने अपने बयान में कहा कि,
'यह कहना गलत नहीं होगा कि, इस तरह की पिच पर स्कोर बनाना आसान है. लेकिन आपके पास तकनीकि और मानसिकता को एक साथ इस्तेमाल करने की योजना होनी चाहिए. आपको खुद का बचाव करने में विश्वास दिखाना होगा. लेकिन ऐसा करने से आपसे कहीं भी चूक होती है तो, आपका मन शांत नहीं है, यानी शॉट्स का चुनाव करने में आपको दिक्कत हो रही है. ऐसे में किसी भी तरह का फैसला करना खराब फुटवर्क में तब्दील हो जाता है, ऐसे में आप आउट हो जाएंगे'.
आगे बल्लेबाज के अपने डिफेंस के बारे में बात करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि,
'खुद को डिफेंस करने के लिए ऐसा नहीं है कि, आप एक लंबा पैर बाहर निकालें, डिफेंस का सही मतलब यह है कि, जहां आप अपने शरीर का वजन ट्रांसफर करते हैं. आपकी पैर इतना आगे होना चाहिए कि, आप बल्ले को खुद के पैर से आगे रख सकें'.
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया, स्पिन पिच पर खुद का बचाव करने का तरीका
उन्होंने आगे कहा कि, जब आप एक बार डिफेंस को लेकर तैयार हो जाते हैं, तो किनारे से खुद को बचाते हुए खेलते हैं. स्पिन पिचों पर आप अंदर आने वाली गेंद को डिफेंस करने के लिए खेलते हैं, ऐसे हालात में वर्टिकल बल्ले से खेलना जरूरी होता है. इस तरह से खेलने पर आप बोल्ड नहीं होंगे, क्योंकि उस वक्त आप गेंद की लाइन को कवर कर रहे होते हैं.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, यह जरूरी है कि, गेंदबाज बार-बार एक ही लेंथ पर गेंद को पिच न करे. ऐसा करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं. क्योंकि मैनें ऐसा कभी नहीं खेला. क्योंकि दो ऑप्शन होते थे. पहला ये कि, विकेट के नीचे झुको, या फिर दाएं वापस जाओ और देर से खेलो.
“There is no doubt it’s possible to score on these pitches. You have to have the right mix of technique and mindset. You have to have belief in your defence,” says @VVSLaxman281 #INDvENG https://t.co/IUqapvXotW
— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 1, 2021