इस साल 2023 में भारतीय सरजमी पर एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। इस साल कप को जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देने वाला है। वहीं कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) का कार्यकाल भी इसी साल नवंबर 2023 में खत्म होने जा रहा है। विश्व कप के तुरंत बाद ही द्रविड़ का 2 साल का कॉन्टे्रक्ट खत्म हो जाएगा। इसके तुरंत बाद ही भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और 2021 में अंडर-19 टीम को अपनी कोचिंग में विश्व कप विजेता बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण कमान संभालेंगे।
BCCI को मिला Rahul Dravid का रिप्लेसमेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोचिंग करियर बेहद ही मुश्किल भरा बीता है। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम एक साल में एक भी बड़ा टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। 2022 में भारत ने सबसे पहले टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला गवांया । इसके बाद एशिया कप में खराब प्रदर्शन कर शुरूआती मुकाबलो में बाहर हो गई।
इसके बाद जब हर कोई उम्मीद लगाकर बैठा था कि भारत इस साल विश्व कप का खिताब जीत कर घर वापसी करेगा। तभी सेमीफाइनल मुकाबले में इग्लैंड टीम के हाथो 10 विकेट से करारी मात मिली। इस हार के साथ ही भारत का टी20 विश्व कप जीतने का सपना चकना चूर हो गया था। भारत ने पिछले 10 सालो से आईसीसी का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। आखिरी बार धोनी की कप्तानी में भारत ने चैम्पियन ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद से भारत खिताबी जीत के लिए तरस रही है।
लक्ष्मण हो सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच
भारतीय टीम के नए कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण नवंबर में राहुल द्रविड के कार्यकाल समाप्त होने के तुंरत बाद ही पद संभालेगे। लक्ष्मण ने इससे पहले राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के कोरोना संक्रमित होने पर एशिया कप में भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में कमान संभाली थी। वही जिम्बाब्वे और आयरलैंड दौरे पर भी उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली थी।
वहीं टी20 विश्व कप में 10 विकेट से करारी हार मिलने के बाद राहुल द्रविड़ ने कीवी दौरे से आराम लेने की मांग की थी। तब भी लक्ष्मण ही भारत के हेड कोच के रूप में टी20आई और एकदिवसीय खेलने के लिए हेड कोच थे। लक्ष्मण वर्तमान में बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में (NCA) डायरेक्टर के रूप में कार्यरत है।