वर्ल्ड कप 2023 के बीच हुआ बड़ा ऐलान, सौरव गांगुली का फेवरेट बनेगा भारत का कोच, राहुल द्रविड़ देंगे इस्तीफा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
vvs laxman likely to be the head coach of team india after world cup 2023

World Cup 2023: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के नेतृत्व में यह दूसरा विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा है. विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल भी समाप्त होने जा रहा है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मगर हेड कोच राहुल द्रविड इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेंगे. वह विश्व कप जीता कर टीम से हेड कोच के पद को अलविदा कहना चाहेंगे. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि द्रविड़ के इस पूर्व भारतीय को टीम इंडिया का प्रमुख कोच बनाया जा सकता है?

World Cup 2023 के बाद भारत को मिलेगा नया कोच

publive-image Rahul Dravid

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पीटीआई के सूत्रों के अनुसार हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) को रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी गैर-मौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हेड कोच बनाया जा सकता है. इससे पहले भी वीवीएस लक्षम्ण कई बार इस इस किरदार में नजर आ चुके हैं.

क्या राहुल द्रविड़ अपने पद से देंगे इस्तीफा?

publive-image

टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारत को सभी मैचों में जीत मिली है और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पूरी शिद्दत के साथ खिलाड़ियों को ट्रेंनिग करा रहे हैं. ताकि भारत चैंपियन बनने से ना चूक जाए.

इतना ही नहीं वो अभ्यास सत्र के दौरान भी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. ताकि हर एक खिलाड़ी को अच्छी तरह से इस टूर्नामेंट के लिए तैयार कर सकें. द्रविड़ का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम से इस्तीफा देते हैं या फिर अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने की हामी भरते हैं?

यह भी पढ़ें: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 8 टीमों का किया चयन, 2 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम हुई बाहर!

Rahul Dravid team india vvs laxman World Cup 2023