WTC Final: वीवीएस लक्ष्मण ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर जताई निराशा, बोले- मुझे इस बात से हुई हैरानी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
vvs laxman-jasprit bumrah

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इन इंग्लैंड के साउथैंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जारी है. लेकिन, इस चैंपियन मुकाबले पर लगातार बारिश का कहर टूट रहा है. इसी बीच वीवीएस लक्ष्मण (vvs laxman) ने जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. इस यॉर्कर किंग की तकनीकि को लेकर उन्होंने कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं. 4 दिन के हुए इस मुकाबले में खिलाड़ी सिर्फ 2 दिन सही से खेल सके हैं. आज मैच का 5वां दिन है.

पूर्व क्रिकेटर ने यॉर्कर किंग को लेकर जताई नाराजगी

vvs laxman

इस मैच में पहली पारी में पूरी भारतीय टीम महज 217 रन बनाकर खेल के तीसरे दिन ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की. इस बीच इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलता भी लगी. लेकिन, तक ओवरऑल कीवी टीम इस मुकाबले में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.

इस मैच में अगर फैंस या क्रिकेट एक्पर्ट्स को किसी गेंदबाज से सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी तो वो जसप्रीत बुमराह हैं. साउथैम्प्टन में भारतीय बल्लेबाजों ने तो विराशाजनक प्रदर्शन दिखाया ही, लेकिन यॉर्कर ने भी क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई मौका नहीं छोड़ा. इस मुकाबले में वो विकेट लेने में क्यों असफल हो रहे हैं, इसे लेकर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने बड़ा खुलासा किया है.

मैंच उनकी गेंदबाजी देखकर हैरान था- पूर्व क्रिकेटर

publive-image

इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए वीवीएस लक्ष्मण (vvs laxman) का कहना है कि, जसप्रीत बुमराह की रणनीति को देखने के बाद वो हैरान हैं. उन्होंने कहा कि,

'मैं ये देखकर हैरान था कि जसप्रीत बुमराह अपनी लेंथ को बदल पाने में नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड में वहां की परिस्थितियों में आपको आगे गेंदबाजी करनी होती है. बतौर गेंदबाज आपको बल्लेबाज के बाहरी किनारे पर ध्यान लगाना होता है. आपको उन्हें शरीर से दूर खेलने को मजबूर करना होगा. ताकि आउट होने का चांस बनें.'

इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,

"आप चाहते हैं कि बल्लेबाज इन परिस्थितियों में गेंद को कवर के जरिए खेले. आप उस बाहरी बढ़त को हासिल करके वैसा मौका बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही अगर आप उन्हें गेंद को उनके शरीर से दूर हिट करवाना चाहते हैं, जो न्यूजीलैंड के ज्यादातर बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं. क्योंकि वो फ्रंट-फुट ड्राइव खेलते समय लंबी स्ट्राइक नहीं लेते हैं, जब आप  बैट और पैड पर गैप बनाते हैं".

संजय बांगड़ ने पूर्व क्रिकेटर से जताई सहमति

publive-image

इतना ही नहीं शो में मौजूद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (sanjay bangar) भी वीवीएस लक्ष्मण (vvs laxman) की बातों से सहमति जताते हुए दिखे. उन्होंने इस बारे में कहा कि, मैं लक्ष्मण की बात से सहमत हूं और ज्यादा कामयाब होने के लिए तेज गेंदबाजों को इंग्लिश परिस्थितियों में अपनी लंबाई में बदलाव करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है.

इसके साथ ही उन्होंने अपनी बातों में इशांत शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि,

"अपने ज्यादातर क्रिकेट करियर में वो एक इनस्विंग गेंदबाज की भूमिका निभाते रहे हैं. जब एक इनस्विंग गेंदबाज स्टंप के करीब जाता है, तो वो उस स्विंग को काफी कम कर देता है. इसलिए एक चीज जो ईशांत जी ट्राय कर सकते हैं, वो ये है कि क्रीज को थोड़ा चौड़ा करना ताकि उनकी इनस्विंग ज्यादा हावी हो".

बुमराह और इशांत को बांगड़ ने दी ये सलाह

publive-image

इसके अलावा अपनी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि,

"इस तकनीकि को अपनाने के बाद गेंदबाज जो लाइन पकड़ता है उसकी वो गेंद ज्यादा भयानक साबित हो सकती है. वो केन विलियमसन जैसे किसी भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को परेशान कर सकती है. यदि मुझे टीम इंडिया के गेंदबाजों को, खासकर इशांत और बुमराह को एक सलाह देनी हो तो वो ये होगी कि, उन्हें क्रीज से थोड़ी चौड़ी गेंदबाजी करनी होगी".

वीवीएस लक्ष्मण इशांत शर्मा जसप्रीत बुमराह संजय बांगड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021