VVS Laxman NCA प्रमुख बनते ही घट गई कमाई, Sourav Ganguly ने बताया आखिर कैसे हुए राजी

author-image
Sonam Gupta
New Update
VVS LAXMAN

Rahul Dravid के भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद NCA प्रमुख के तौर पर VVS Laxman को नियुक्त किया गया है। अपना पदभार संभालने के लिए जल्द ही वीवीएस अपने परिवार के साथ बैंगलोर शिफ्ट हो जाएंगे। BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है कि भारतीय क्रिकेट सही हाथों में है। एक ओर सीनियर टीम के हेड कोच द्रविड़ हैं, वहीं NCA की जिम्मेदारी वीवीएस संभालने के लिए तैयार हैं।

Sourav Ganguly ने जताई खुशी

भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए बेंगलोर शिफ्ट होंगे VVS Laxman, कमाई भी हो गई कम: Sourav Ganguly भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए बेंगलोर शिफ्ट होंगे VVS Laxman, कमाई भी हो गई कम: Sourav Ganguly

पिछले काफी वक्त से भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी VVS Laxman को NCA हेड के रूप में चुने जाने को लेकर चर्चा चल रही थी। अब बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का ऐलान कर दिया कि लक्ष्मण को एनसीए प्रमुख नियुक्त किया गया है। गांगुली ने कहा,

‘मैं बहुत खुश हूं कि मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। भारतीय क्रिकेट में ये दोनों काफी महत्वपूर्ण पद हैं। जब उन्हें कहा गया कि यह महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि दोनों तैयार हो गए और वे भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा करना चाहते हैं।’

VVS Laxman की प्रतिबद्धता की वजह से चुना गया

सौरव गांगुली और VVS Laxman 1996 से 2008 के दौरान साथ खेले और भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ रहे। पूर्व कप्तान ने आगे उस कारण के बारे में बताया, जिसके चलते वीवीएस को इस पद के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा,

‘लक्ष्मण की प्रतिबद्धता की वजह से उनका चयन हुआ। उसके साथ काम करना हमेशा शानदार होता है. राहुल ने एनसीए में एक व्यवस्था बनाई है और लक्ष्मण उसे आगे जारी रखेंगे।’

VVS Laxman की कमाई भी हो गई कम

भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए बेंगलोर शिफ्ट होंगे VVS Laxman, कमाई भी हो गई कम: Sourav Ganguly भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए बेंगलोर शिफ्ट होंगे VVS Laxman, कमाई भी हो गई कम: Sourav Ganguly

VVS Laxman सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर के रूप में कार्यरत थे, कमेंट्री करते थे और कई संगठनों के लिए कॉलम भी लिखते थे। लेकिन अब 'हितों के टकराव' के विवाद से बचने के लिए उन्होंने ये सब छोड़ दिया। ऐसे में गांगुली ने बताया कि जाहिर तौर पर उनकी कमाई भी कम होगी, मगर उसके बावजूद वह इसके लिए तैयार हैं। BCCI अध्यक्ष ने आगे कहा,

 ‘वह अगले 3 साल के लिए हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट हो रहा है, ताकि भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके। यह उल्लेखनीय है कि उसकी कमाई कम हो जाएगी, लेकिन इसके बावजूद वह तैयार हुआ।’

Rahul Dravid team india vvs laxman Souav Ganguly NCA Coach VVS Laxman