Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल विश्व कप 2023 के साथ ही समाप्त हो जाएगा. रिपोर्टों के मुताबिक द्रविड़ अपने कार्यकाल को विस्तार देने के मूड में नहीं हैं. इसलिए अब ये तय हो गया है कि विश्व कप के बाद भारतीय टीम को नया कोच मिलेगा. टीम इंडिया के नए कोच के रुप में भारतीय के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का नाम सबसे आगे चल रहा है.
राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज संभाल सकता है टीम इंडिया की जिम्मेदारी
विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह टीम इंडिया के कोच के रुप में सबसे आगे दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम चल रहा है. लक्ष्मण फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं और अकादमी में मौजूद खिलाड़ियों के अलावा भारत ए और अंडर 19 टीम पर नजर बनाए रखते हैं. पिछले लगभग 2 साल में एनसीए प्रमुख के रुप में उनका कार्यकाल शानदार रहा है.
कोचिंग का भी रहा है अच्छा खासा अनुभव
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के पास भारतीय टीम की कोचिंग का अनुभव है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैरमौजूदगी में लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाते रहे हैं. आयरलैंड, जिंबाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज में वे भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं और इन सभी दौरों पर टीम इंडिया विजयी रही है. विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम ने लक्ष्मण की कोचिंग में ही एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा लक्ष्मण अपनी मेंटरशिप में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में IPL चैंपियन बना चुके हैं. इस तरह इस दिग्गज के पास कोचिंग का अनुभव है.
ऐसा रहा है अंतराष्ट्रीय करियर
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) अपने दौर के बेहतरीन और स्टाइलिश बल्लेबाज रहे हैं. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने भारत को कई यादगार जीत दिलाई है. टेस्ट फॉर्मेट में उनकी और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जोड़ी भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ हुआ करती थी. तीनों फॉर्मेट का अनुभव रखने वाले लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 17 शतक की मदद से 8781 तथा 86 वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2338 रन बनाए हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर टी 20 तो उन्होंने नहीं खेला लेकिन IPL में 20 मैच खेलने के साथ ही हैदारबाद के साथ उनका लंबा समय बतौर मेंटर गुजरा है.
ये भी पढ़ें- विराट-शमी या रोहित नहीं, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मैच विनर
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें