New Update
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)की कोचिंग में भारतीय टीम ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे का दौरा किया, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली गई थी. इस दौरे पर लक्ष्मण टीम इंडिया के मुख्य कोच पद की भूमिका में थे. भारत ने ज़िम्बाब्वे को 4-1 से हरा कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया था. हालांकि अब आईपीएल 2025 से पहले वीवीएस लक्ष्मण एक बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार हैं. वे नेशनल क्रिकेट अकादमी छोड़ आगामी आईपीएल सीज़न में इस फ्रेंचाइजी के लिए अहम भूमिका में हो सकते हैं.
VVS Laxman ले सकते हैं बड़ा फैसला
- दरअसल राहुल द्रविड़ ने लगभग 3.5 साल तक भारतीय टीम के हेड कोच पद का ज़िम्मा संभाला. टी-20 विश्व कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया.
- ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)को हेड कोच बनाकर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए रवाना किया गया था. लेकिन अब भारतीय टीम को नया हेड कोच गौतम गंभीर के रूप में मिल चुका है.
- गौती और बीसीसीआई के बीच 31 दिसंबर 2027 तक अनुंबध हुआ है. ऐसे में लक्ष्मण अब 2027 तक भारतीय टीम के हेड कोच पद नहीं बन पाएंगे. इस लिहाज़ से वो आईपीएल 2025 में एक फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं.
इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं
- मौजूदा वक्त में वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी के मुख्या हैं. लेकिन अब लक्ष्मण एनसीए छोड़ सकते हैं.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग युनिट का बड़ा हिस्सा हो सकते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें इस टीम का मेंटॉर बनाया जा सकता है.
- साल 2022 और 2023 में गौती ने लखनऊ के लिए मेंटॉर का काम किया था. लेकिन आईपीएल 2024 से पहले वो केकेआर की टीम में शामिल हो गए थे.
Lucknow Supergiants has expressed interest in roping VVS Laxman as part of its coaching staff. (TOI). pic.twitter.com/Vt6wwMb12o
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 21, 2024
इस फ्रेंचाइजी की संभाल चुके हैं मेंटॉरशिप
- वीवीएस लक्ष्मण को साल 2021 में नेशनल क्रिकेट अकदामी का हेड ऑफ क्रिकेट बनाया गया था. इससे पहले वो सनराइजर्स हैदरबाद के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं.
- साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले संस्करण में लक्ष्मण ने डेक्कन चार्जस की कप्तानी भी संभाली थी. आईपीएल में उन्हें बतौर खिलाड़ी खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है. इसके अलावा वे कोचिंग की दुनिया में भी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर