वेस्टइंडीज के खिलाफ शेड्यूल के ऐलान साथ ही राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, इस दिग्गज को बनाया गया टीम इंडिया का नया हेड कोच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VVS Laxman can be made head coach of Team India by removing Rahul Dravid from coaching post against West Indies

Team India: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद टीम इंडिया की नज़रें अब वेस्टइंडीज़ दौरे पर टिकी होंगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया बड़े मंच पर फ्लॉप साबित हुई है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के भी मर्गदर्शन में टीम इंडिया ने कुछ खास कमाल नहीं किया है ऐसे में उनकी कोचिंग को लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा किया जा रहा है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) का नया हेड कोच इस दमदार खिलाड़ी को बनाया जा सकता है.

राहुल द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी

Rahul Dravidगौरतलब है कि साल 2021 में रवि शास्त्री को टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच पद के हटाए जाने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया को बड़े मंच पर शानदार खेल दिखाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया अपने आप को साबित करने के लिए बड़े मंच पर फ्लॉप साबित हुई है. टीम इंडिया ने उनके कोच रहते पहले एशिया कप और फिर साल 2022 में हुई टी-20 विश्व कप इसके अलावा हाल में हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे बड़े इवेंट में को बुरी तरह गवांया है. ऐसे में अब उन्हें टीम इंडिया के कोच से हटाकर भारत के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है.

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कोच

VVS Laxmanइस रेस मे सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का आ रहा है. वह राहुल द्रविड़ की जगह पर टीम इंडिया के नए हेड कोच नियुक्त किए जा सकते हैं. अगर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो टीम इंडिया उनके मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन कर सकती है. वीवीएस लक्ष्मण को अनुभव की भी कमीं नहीं है. उन्होंने भारत के लिए कुल 134 टेस्ट मैच में 45.5 की औसत के साथ 17785 रन बनाए हैं. वहीं 86 वनडे मैच में 30.76 की औसत के साथ 2338 रन बनाए हैं.

द्विपक्षीय सीरीज़ में शानदार आंकड़े

Rahul Dravid राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने 6 टेस्ट सीरीज़ खेली है. जिसमें भारत ने कुल 4 सीरीज़ को अपने नाम किया है. वहीं भारत ने उनकी कप्तानी में कुल 9 वनडे सीरीज़ खेली है जिसमें भारत ने 6 वनडे सीरीज़ को अपने नाम किया है. इसके अलावा उनके कोच रहते हुए टीम इंडिया ने अब तक 12 टी-20 सीरीज़ खेली है जिसमें भारत ने 10 सीरीज़ को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बने कप्तान, तो रिंकू-यशस्वी समेत 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

jay shah Rahul Dravid indian cricket team team india vvs laxman