जन्मदिन मुबारक हो VVS Laxman, 47 साल के हुए "वेरी वेरी स्पेशल", सोशल मीडिया पर मिल रही है बधाई और शुभकामनाएं

author-image
Amit Choudhary
New Update
VVS Laxman-NCA-Rahul Dravid-T20 World Cup

भारतीय टीम के बल्लेबाजी के फैब 4 के एक अहम् सदस्य रह चुके मध्यक्रम के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आज पुरे 47 साल के हो गए हैं. क्रिकेट जगत में वेरी-वेरी स्पेशल और मिस्टर स्पेशल नाम से मशहूर भारतीय पूर्व क्रिकेटर वेंगिपूरपु वेंकटसाईं लक्ष्मण (Vangipurapu Venkata Sai Laxman) सोमवार यानी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं.

लक्ष्मण (VVS Laxman) का जन्म आज ही के दिन एक नवंबर साल 1974 में तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम सत्यभामा और मां का नाम शांताराम है. लक्ष्मण के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि लक्ष्मण (VVS Laxman) देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के भतीजे हैं.

शानदार रहा है अन्तराष्ट्रीय करियर

VVS Laxman

लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम के लिए सबसे पहले 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला. तो वही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 1998 में अपना मैच खेला. टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्मण (VVS Laxman) एक समय पे भारतीय बल्लेबाजी क्रम के एक महत्वपूर्ण स्तम्भ माने जाते है. उन्होंने देश के लिए कई सारी मैच जीताऊ पारियां खेली. जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता मे खेली गयी 281 रनों की मैराथन पारी भी शामिल है. लक्ष्मण की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हारने के कामयाब हुई थी.

लक्ष्मण (VVS Laxman) के पुरे अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अपने पुरे करियर में 134 टेस्ट मैचो की 225पारियों में उन्होंने 45.50 की शानदार औसत से 8781  रन बनाए है. तो वही 50 ओवर के खेल में उनके बल्ले से 86 मैचो की 83 पारियों में कुल 2338 रन निकले. आईपीएल में लक्ष्मण ने कुल 20 मैचो में हिस्सा लिया और 282 रन बनाए. लक्ष्मण (VVS Laxman) अपने करियर के दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सचिन तेंदुलकर (sachin Tendulkar), और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ भारतीय बल्लेबाजी क्रम के फैब 4 का एक अहम् हिस्सा रहे.

47 साल के हुए वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण

VVS Laxman-NCA

लक्ष्मण (VVS Laxman) को अपनी जिंदगी के 47 साल पुरे करने पर उन्हें चारों तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है. उन्हें शुभकामनाएं देने की सूची में बीसीसीआई (BCCI) के अलावा कई सारे दिगाज खिलाड़ी भी शामिल है. लक्ष्मण (VVS Laxman) को बधाई देने के मामले में विदेशी खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी लक्ष्मण को उनके जिंदगी के 47 साल पुरे करने पर बधाई दी.

यहं देखिये VVS Laxman के जन्मदिन की बधाई में की गयी कुछ ख़ास ट्वीट

Sourav Ganguly Rahul Dravid sachin tendulkar bcci vvs laxman