3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।
विराट कोहली के पसंदीदा के एल राहुल को ड्राप करने के बाद एमएस के प्रसाद ने बताया कैसे कर सकते हैं वापसी
By Sonam Gupta
Published - 14 Sep 2019, 05:42 AM

गुरुवार को चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम से केएल राहुल की छुट्टी कर दी गई। पिछले काफी वक्त से केएल का प्रदर्शन निराशाजनक था उसके बावजूद चयनकर्ता और कप्तान उन्हें टीम में मौके पर मौके दिए जा रहे थे। लेकिन अब रोहित और मयंक अग्रवाल के बैक-अप सलामी बल्लेबाज व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को शामिल कर लिया गया।
एमएस के प्रसाद ने दिया लक्ष्मण का उदाहरण
केएल राहुल पिछले काफी वक्त से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे। विंडीज के खिलाफ तो उन्होंने 4 पारियों में मात्र 101 ही रन बनाए। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। इसपर मुख्य चयनकर्ता ने कहा, ‘जब लक्ष्मण को एक बार टीम से बाहर निकाला गया था, तब वे घरेलू मैच खेलने गए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 1400 रन बनाकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। हमने राहुल से बात की है। वे एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और दुर्भाग्य से टेस्ट में उनका फॉर्म खराब हो गया।’
मयंक अग्रवाल को इसलिए किया है टीम में शामिल
टीम के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। वह विंडीज के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके। उनके टीम में बने रहने के सवाल पर प्रसाद ने कहा, ‘हम शिखर धवन और मुरली विजय के जाने के बाद एक साथ दो ओपनर्स को नहीं बदल सकते। किसी एक सीनियर को वहां पर रहना होगा। राहुल को बहुत सारे मौके मिले, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने लगातार बेहतर नतीजे नहीं दिए। राहुल ने टुकड़ो में बेहतर प्रदर्शन किए। टीम ने उनका बहुत साथ दिया।’