भारतीय महिला क्रिकेटर ने 31 साल की उम्र में ही क्रिकेट को कहा अलविदा, मिताली और झूलन के नाम लिखा भावुक संदेश

author-image
Mohit Kumar
New Update
VR Vanitha Announced Retirement

आज यानी सोमवार को महिला क्रिकेट टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली वीआर वनिता (VR Vanitha) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने 31 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कर्नाटक से आने वाली इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक संदेश लिखा है, जिसमें वनिता ने महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज मिताली राज और झूलन को विशेष शुक्रिया कहा है।

VR Vanitha ने क्रिकेट से लिया संन्यास

publive-image

साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डैब्यू करने वाली वीआर वनिता (VR Vanitha) ने 8 साल के लंबे करियर का अंत किया है। संन्यास का ऐलान करते हुए वनिता ने अपने परिवार दोस्त और क्रिकेट में उनकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने कर्नाटक और बंगाल क्रिकेट संघ के लिए भी आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि

"19 साल पहले, जब मैंने खेलना शुरू किया था, मैं सिर्फ एक छोटी लड़की थी जिसे खेल से प्यार था। आज भी, क्रिकेट के लिए मेरा प्यार वही है। जो बदल रहा है वह है दिशा। मेरा दिल कहता है कि खेलना जारी रखो, मेरा शरीर कहता है रुक जाओ, मैंने अपने शरीर की सुनने का फैसला किया है। मेरे लिए क्रिकेट को अलविदा कहने का यही सही समय है।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि

"मैं इसके द्वारा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने सन्यास की घोषणा करती हूं यह संघर्ष, खुशी, दिल टूटने, सीखने और व्यक्तिगत उपलब्धियों की यात्रा रही है। हालांकि कुछ पछतावा है, मुझे मिले अवसरों के लिए मैं आभारी हूं, खासकर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए। यह अंत नहीं बल्कि एक नई चुनौती की शुरुआत है।

https://twitter.com/ImVanithaVR/status/1495725838750334984

VR Vanitha का करियर

publive-image

2021-22 के घरेलू सीज़न के दौरान, वनिता  (VR Vanitha) ने बंगाल को महिला सीनियर वन-डे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँचाया, जिसमें आंध्र के खिलाफ 61 और हैदराबाद के खिलाफ 71 गेंदों में 107 रनों की पारी के साथ 225 रन बनाए। उसने टूर्नामेंट में 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट का आनंद लिया। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में वनिता ने भारत के लिए 16 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं।

team india indian women cricket team indian Women Cricket indian women cricketer