Indian Cricketers Income: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 5 भारतीय मौजूदा क्रिकेटर, दिग्गज का लिस्ट में नाम नहीं

Published - 25 Oct 2021, 07:58 AM | Updated - 24 Jul 2025, 07:06 AM

MS Dhoni team india

Indian Cricketers Income: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी एक अलग ही पहचान रखती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद- आईसीसी (ICC) में सबसे ज्यादा पैसा का योगदान बीसीसीआई (BCCI) का है और उसकी यह भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है. क्योकि भारत में क्रिकेट की दीवानगी एक अलग ही लेवल पर है. हमारे यहां क्रिकेट एक धर्म की तरह है और क्रिकेटर भगवान की तरह पूजे जाते हैं.

क्रिकेट के प्रति भारत में यह क्रेज खासकर क्रिकेट के बुनियादी ढांचे के विकास और खिलाड़ियों की शोहरत और दौलत (Indian Cricketers Income) में इजाफे को लेकर बना है. हमारे यहां क्रिकेटर्स देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की सूची में आते हैं. और इसमें कोई संदेह नहीं है कि आईपीएल के आने से इनकी आमदनी में काफी इजाफा हुआ है. आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है, जो कमाई करने के मामले में सबसे आगे है.

Indian Cricketers Income:

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

Indian Cricketers Income

Indian Cricketers Income: हार्दिक पांड्या आईपीएल क्रिकेट के 2015 सीज़न के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों से मैच को छीन कर मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी थी. तब से हार्दिक पांड्या एक कामयाब क्रिकेटर के रूप में उभरे थे. पांड्या ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर खुद को देश के प्रमुख ऑलराउंडरों के रूप में स्थापित किया.

उनके इस प्रदर्शन के बाद कई नामी ब्रांडों के प्रमोशन करने के लिए उनसे संपर्क किया था. इस तरह इस साल में पंड्या की अनुमानित कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर (लगभग 30 करोड़ रुपये) की है. उनकी सबसे अधिक आय ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से होती है. पांड्या के लाइफस्टाइल की बात करें तो उन्हें लग्जरी चीजों का शौक है. उनके पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कारें हैं. अनुमान है कि वह हर महीने लगभग 60 लाख रुपये कमाते हैं.

रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Indian Cricketers Income

Indian Cricketers Income: रविन्द्र जडेजा की सम्पत्ति 75 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गयी है. जड्डू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सौराष्ट्र का और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. जडेजा बाएं हाथ से खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और धीमी गति से बाएं हाथ के गेंदबाज हैं.जडेजा की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है.

इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनकी फ्रेंचाइजी का 7 करोड़ रुपये का अनुबंध और BCCI से 5 करोड़ का वार्षिक वेतन शामिल है. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनको बड़ी आमदनी होती है.रविन्द्र को महंगी कारों का बड़ा शौक है. उनके पास ऑडी (Audi Q7), बीएमडब्ल्यू और जगुआर जैसी महंगी कार हैं. उनके पास 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली हायाबुसा (Hayabusa bike) बाइक भी है.

रवि अश्विन (Ravi Ashwin)

Indian Cricketers Income

Indian Cricketers Income: इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेटर बने आलराउंडर रवि अश्विन इस समय 112 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करने वाले आश्विन ने 2008 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था. अश्विन बीसीसीआई के अनुबंध में ग्रेड “ए” सूची में हैं और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 7.6 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनकी ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. वह चेन्नई में एक आलीशान घर में रहते हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Indian Cricketers Income

Indian Cricketers Income: रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक है. आईपीएल में वे मुम्बई इण्डियन्स टीम के कप्तान भी है. 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 264 रनों की पारी खेलकर एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का नया कीर्तिमान कायम किया था.

रोहित शर्मा एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है. रोहित पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए है. रोहित की अनुमानित संपत्ति 172 करोड़ रुपये की है. वह बीसीसीआई के ए प्लस श्रेणी में आते हैं. मुंबई इंडियन्स के साथ करीब 15 करोड़ रुपये का अनुबंध है.

विराट कोहली ( Virat Kohli)

Indian Cricketers Income

Indian Cricketers Income: विराट कोहली इस समय करीब 688 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वह भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 163 मिलियन से अधिक चाहने वाले हैं.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के पास महंगी कारों का काफिला है, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है. उनकी ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. फिलहाल कोहली ऑडी और प्यूमा जैसे कुछ बड़े नामों का चेहरा हैं. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए वह 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं.