करो या मरो मुकाबले के लिए भारतीय टीम हुई घोषित इन 11 खिलाड़ियों के साथ सीरीज जीतने उतरेगा भारत

Published - 16 Dec 2017, 08:58 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की पेटीएम श्रृंखला अब अपने सबसे रोमांचक और निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला रविवार, 17 दिसम्बर डॉ. याई. एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जायेंगा.

अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबलें खेले गये हैं और दोनों ही टीमें एक एक मैच जीतने में सफल रही हैं. ऐसे में विशाखापत्तनम में दोनों ही टीमें एकदिवसीय सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन चुनिन्दा ग्याराह खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो कल होने वाला मुकाबलें में टीम इंडिया की अंतिम एकदाश का हिस्सा हो सकते हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर टीम इंडिया की संभावित ग्याराह पर:-


रोहित शर्मा

पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी हर बार की तरह इस बार भी टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के कंधो पर ही रहेंगी. अभी तक हिटमैन शर्मा का प्रदर्शन मौजूदा श्रृंखला में बेहद ही जोरदार रहा हैं. दूसरे एकदिवसीय के दौरान तो रोहित शर्मा ने रनों की जमकर बारिश कर दी थी.

अंतिम मैच में भी खेल प्रेमी रोहित शर्मा से एक ऐसी ही जोरदार पारी की उम्मीद लगाये बैठे रहेगे. बतौर कप्तान रोहित के पास अपनी पहली सीरीज जीतने का यह बढ़िया मौका रहेगा.

अजिंक्य रहाणे

रोहित के पार्टनर के रूप में शिखर धवन नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे नजर आ सकते हैं. इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में रहाणे का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा हैं और उन्होंने हर बार मौके मिलने पर रन बनाये हैं.

अंतिम मैच में उनको इसलिए भी आजमाया जा सकता हैं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से पहले टीम इंडिया और रहाणे का इस साल यह आखिर मैच होगा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनको धवन के स्थान पर एक चांस दे सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

टॉप आर्डर में कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के बाद युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर नजर आयेंगे. पहले वनडे में फ्लॉप होने के बाद मोहाली में अय्यर ने जोरदार वापसी की और शानदार 88 रन भी बनाये. एक युवा खिलाड़ी के तौर पर वह लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते आये हैं. अंतिम मैच में भी श्रेयस सभी की नजरो में बने रहेगे.

दिनेश कार्तिक

मध्यक्रम में बल्लेबाजी का कार्यभार दिनेश कार्तिक के कंधो पर रहेंगा. दिनेश कार्तिक ने हाल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विरुद्ध अच्छे खेल दिखाया था और नंबर चार की गुत्थी को भी बहुत हद तक सुलझाया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कार्तिक के प्रदर्शन पर चयनकर्ता का ध्यान जरुर रहेगा.

एमएस धोनी {विकेटकीपर}

विकेटकीपर की भूमिका में हर बार की तरह इस बार भी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दिखाई देगे. धर्मशाला वनडे में धोनी ने अपने अनुभव और तजुर्बे से सभी का दिल जीता था, मोहाली में भी धोनी ने बतौर कीपर लाजवाब प्रदर्शन कर काफी चर्चा बटौरी थी. अब निर्णायक मुकाबलें में भी सारा दारोमदार एमएस के कंधो पर ही रहेगा.

मनीष पांडेय

मध्यक्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में युवा खिलाड़ी मनीष पांडेय दिखाई देगे. मनीष पाण्डेय को अभी तक सीरीज में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिल सका हैं. इस कारण विशाखापत्तनम में जरुर वह मिले मौके पर चौका लगाने के लिए काफी बेताब होगे.

हार्दिक पंड्या

टेस्ट श्रृंखला में आराम करने वाले हार्दिक पंड्या एक बार फिर से टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं. मगर पहले दोनों वनडे मैचों में ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया हैं. बल्ले से अभी तक वह सिर्फ 18 रन ही बना सके हैं और विकेट भी उनके खाते में दो ही आये हैं. अंतिम मैच में जरुर वह कुछ बड़ा करना चाहेगे.

भुवनेश्वर कुमार

शादी के बाद जब से स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में वापसी हुई हैं, तब से उनका प्रदर्शन पहले जैसे नहीं रहा हैं. पहले दो मैचों में वह सिर्फ दो ही विकेट ले सके हैं. अफ्रीका दौरे पर उड़ान भरने से पहले भुवी फॉर्म में आने के लिए जरुर अंतिम मुकाबलें में अच्छा करना चाहेगे.

सिद्दार्थ कौल

विशाखापत्तनम में टीम में एक दूसरा बड़ा बदलाव तेज गेंदबाजी में देखने को मिल सकता हैं. टीम के कप्तान और मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के स्थान पर पहली बार टीम में चयनित युवा तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल को अंतिम ग्याराह का हिस्सा बना सकते हैं. कौल को मौका देना का इससे बढ़िया समय और नहीं मिलेंगा.

युजवेंद्र चहल

स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे लेग ब्रेक गूगली स्पेशल युजवेंद्र चहल के कंधो पर ही रहेगा. चहल के नाम पहले दो वनडे मैचों में तीन विकेट दर्ज हैं. विशाखापत्तनम में टीम को वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचना हैं, तो युजवेंद्र को अपनी फॉर्म बरकरार रखनी होगी.

वाशिंगटन सुन्दर

मोहाली में डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुन्द दूसरे मैच में ज्यादा अच्छा नहीं कर सके थे और उनके खाते में सिर्फ एक ही विकेट आई थी. टीम इंडिया को अगर उनके आगे भी आजमाना हैं, तो उनको अंतिम मैच में मौका देना हो होगा.

Tagged:

India vs Sri Lanka Sri Lanka tour of India