उमरान मलिक की टेंशन बढ़ाने आ रहा है उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

author-image
Rahil Sayed
New Update
Umran Malik - Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने से भी ज़्यादा मुश्किल टीम में अपनी जगह बरक़रार रखना है. खिलाड़ियों के बीच एक-एक स्पॉट के लिए ज़बरदस्त जंग देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आपको टीम में बना रहना है तो लगातार प्रदर्शन करना होगा.

इसी बीच आईपीएल अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए मदद करता है. हाल ही में कोची में आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें जम्मू कश्मीर के विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) को सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीद लिया.

उमरान और समद के साथ खेलते नज़र आएंगे विवरांत शर्मा

Umran Malik-Abdul Samad

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में जम्मू कश्मीर के विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ बतौर नेट गेंदबाज़ जुड़े हुए थे. वहीं उमरान मलिक और अब्दुल समद उस समय एसआरएच का हिस्सा थे. उमरान और समद दोनों ही जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी हैं.वहीं अब्दुल ही विवरांत को सनराइज़र्स हैदराबाद के कैम्प पर लेकर आए थे.

ऐसे में अब आगामी आईपीएल सीज़न में यह तीनों खिलाड़ी एक साथ सनराइज़र्स के लिए खेलते नज़र आएंगे. हालांकि उमरान का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में शानदार रहा था. जिसके चलते उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका भी मिला था.

उमरान मलिक को मानते हैं भाई

Umran Malik-Vivrant sharma

विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने हाल ही में एक बयान के दौरान कहा कि वह उमरान को भाई जैसा मानते हैं. इतना ही नहीं ब्लकि उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह दोनों 7-8 साल की उम्र से साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं. विवरांत ने क्रिकबज पर कहा कि,

"मैं हैदराबाद टीम के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में खेलने गया था. 7-8 साल से हम (उमरान और वह) एक साथ खेल रहे हैं. यहां तक कि हमारे परिवार और उनके परिवार में भी एक बंधन है. जब उनका चयन हुआ, तो हमें प्रेरणा मिली कि हम कर सकते हैं. सेलेक्शन के बाद हमने सोचा कि अगर वह (उमरान) खेल सकते हैं, तो हम भी खेल सकते हैं."

ऐसा रहा है अब तक करियर

Vivrant Sharma

जम्मू कश्मीर से आने वाले 23 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 9 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 76, 519 और 191 रन बनाए हैं. तीनों प्रारूप मिलाकर विव्रांत ने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.इसके अलावा बात करें उनकी गेंदबाज़ी की तो विव्रांत शर्मा ने फर्स्ट क्लास में 1, लिस्ट ए में 8 और T20 में 6 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं बल्कि T20 में उनका इकॉनमी रेट 5.73 का है.

2.60 करोड़ के बिके हैं Vivrant Sharma

Vivrant Sharma

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के दौरान विव्रांत शर्मा के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. दोनों फ्रेंचाइजियां एक के बाद एक बोली लगाते हुए नज़र आ रही थी. 20 लाख के विव्रांत शर्मा कब करोड़ों में पहुंच गए पता ही नहीं चला. बहरहाल, अंत में एसआरएच ने ही सबसे ज़्यादा 2 करोड़ 60 लाख की बोली लगाई और इस हरफनमौला खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया.

यह भी पढ़े: ‘मैं दो पाकिस्तानी टीम बनाऊंगा क्योंकि..” चीफ सेलेक्टर बनते ही ठनका शाहिद अफरीदी का माथा, अपने उटपटांग बयान से मचाई सनसनी

ipl indian cricket team SRH Sunrisers Hyderabad Umran malik abdul samad IPL 2023 IPL 2023 Mini Auction Vivrant Sharma