Vivian Richards ने दिग्गज बॉक्सर से की बाबर आजम की तुलना, सरफराज अहमद की तारीफ में भी पढ़े कसीदे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
vivian richards drew comparison babar azam former-boxing muhammad ali

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) ने पूर्व दिग्गज बॉक्सर से की है. इन दिनों बाबर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं. इस टीम के मेंटर पूर्व विंडीज क्रिकेटर ने बाबर की तारीफ में कसीदे भी पढ़े हैं. विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) बाबर की तुलना दिग्गज बॉक्सर मुहम्मद अली (Muhammad Ali) से करते हुए क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता गदेते हैं.

बाबर और सरफराज की तारीफ में पूर्व क्रिकेटर ने पढ़े कसीदे

vivian richards on babar azam

दरअसल वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने सीनियर खिलाड़ी सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की भी तारीफ की है. उन्हें सरफराज की भावना और ऊर्जा काफी पसंद है. मौजूदा दौर में बाबर सफेद गेंद क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं और सीमित ओवर के फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है. टी20 प्रारूप में बाबर को काफी उपलब्धियां हासिल हुई हैं. इस प्रारूप में वो इस समय नंबर 1 बल्लेबाज हैं.

हाल ही में जियो न्यूज से बात करते हुए विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) का कहना था कि उनका मानना है कि आजम मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और टी 20 क्रिकेट में पारंपरिक शॉट-मेकिंग पर निर्भर हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अली की तरह ही अपने विरोधियों को क्रमबद्ध तरीके से झुकने पर मजबूर कर देता है.

मुहम्मद अली के अंदाज में खेलते हैं बाबर- पूर्व विंडीज क्रिकेटर

babar azam

पूर्व विंडीज क्रिकेटर ने बात करते हुए कहा,

"बाबर सर्वश्रेष्ठ लोगों में शामिल हैं. वो निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ हैं जो पारंपरिक शॉट्स खेलता है और यह आप सामान्य रूप से टेस्ट मैच क्रिकेट, वनडे क्रिकेट में देखेंगे. मुझे बाबर के बारे में जो पसंद है वह यह है कि आप यह नहीं देखते कि वह क्या कर रहा है. वह आप पर एकदम से आक्रमण नहीं करता.

वह मुहम्मद अली की तरह हो जाता है जब वह बॉक्स करता है तो वह पंच मारता है और आपको चोट पहुंचाता है. वह एक ऐसा शख्स है जिसके पास खेलने के लिए काफी ज्यादा वक्त है और यह खुशी की भी बात है."

विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने बाबर के साथ ही सरफराज अहमद को भी सराहा. दरअसल इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में सरफराज अहमद क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम अपने 4 मैचों में 3 मुकाबले गंवा चुकी है. इसके बाद प्वाइंट टेबल में ग्लैडिएटर नीचे से दूसरे पायदान पर है.

babar azam Sarfaraz Ahmed