वेस्टइंडीज़ टीम के पूर्व दिग्गज महान बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के ज़रिए क्रिकेट जगत में राज किया है. उनके सामने बड़े-बड़े गेंदबाज़ कांपते हुए दिखाई देते थे. लेकिन आज हम उनकी नहीं, बल्कि उनकी बेटी मसाबा गुप्ता की बात करने जा रहे हैं. मसाबा मुंबई में रहती हैं, और वह एक बहुत ही काबिल फैशन डिज़ाइनर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पिता विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.
मसाबा गुप्ता ने Vivian Richards को लेकर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि मसाबा गुप्ता, वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) और इंडियन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं. विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता एक समय साथ थे, लेकिन रिचर्ड्स ने बाद में किसी और से शादी करली थी. जिसके चलते नीना गुप्ता ने सिंगल पेरेंट का रोल मसाबा गुप्ता के लिए निभाया है. हालांकि साल 2008 में नीना गुप्ता ने भी अपने विवाहित जीवन की शुरुआत विवेक महरा के साथ कर दी थी.
हाल ही में मसाबा गुप्ता ने अपने पिता विवियन रिचर्ड्स को लेकर बड़ी बात कही है. उनहोंने एक साक्षात्कार में बताया कि वह अपने पिता के साथ विश्व की कई कंट्रीज़ घूम चुकी हैं. उन्होंने कर्ली टेल्स के चैट शो में विवियन रिचर्ड्स को लेकर कहा कि,
"जब मेरे स्कूल की छुट्टियां पड़ जाती थीं, मैं अपने पिता के पास चली जाती थी. मैंने उनके साथ इंग्लैंड और अफ्रीका जैसे कई देशों की यात्रा की. मैं खुद को ‘ट्रैवलिंग बेबी’ समझती थी. अब मैं मुंबई की लड़की हो गई हूं और किसी दूसरे शहर में ज्यादा दिन नहीं रुक पाती हूं."
पिता के साथ अपनी बॉंडिंग के बारे में भी मसाबा ने बताया
नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने पिता के साथ बॉन्डिंग को लेकर कहा है कि वह अपने माता-पिता का काफी आदर करती हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मेरे दिल में दोनों (मम्मी-पापा) के लिए काफी सम्मान है. मैं दोनों को प्यार करती हूं.’ वे अक्सर अपने पिता का ज़िक्र करती हुई दिखाई देती हैं.
इसके अलावा अगर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के क्रिकेट करियर की बात करें, तो विवियन रिचर्ड्स ने अपने पूरे करियर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 308 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15,261 रन बनाए हैं. वहीं रिचर्ड्स ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 90 अर्धशतक और 35 शतक भी जड़े हैं. साथ ही रिचर्ड्स गेंदबाज़ी में भी अच्छा दमखम रखते थे. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 150 विकेट भी ली हैं. इनको क्रिकेट का लेजेंड कहा जाता है.