VIDEO: अंतिम गेंद पर शाहीन के खिलाफ वसीम ने छक्का जड़कर टीम को दिलाई जीत, तो विवियन रिचर्ड्स ने जमकर मनाया जश्न

Published - 11 Mar 2024, 06:54 AM

Vivian Richards celebrated in a special way in match number 28 of PSL 2024 watch video here

Vivian Richards: पीएसल 2024 में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेला जा रहे हैं. इस लीग में रविवार 10 मार्च को मैच नंबर 28 क्वेटा ग्लेडियेटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. मैच काफी रोमांचक हुआ और अंतिम गेंद पर फैसला आया. काटें की टक्कर में हुए इस मुकाबले में अंत ने बाज़ी कप्तान रिली रुसो की अगुवाई वाली क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने मारी और मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया. क्वेटा की ओर से वसीम जूनियर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी, जिसके बाद टीम के मेंटर विवियन रिचर्डस ने शानादार अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Vivian Richards ने मनाया जश्न

दरअसल इस मैच में क्वेटा ग्लेडियेटर्स को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी. क्वेटा की ओर से क्रीज पर तेज़ गेंदबाज़ वसीम जूनियर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया, जिसके बाद विवियन रिचर्ड्स को यकीन नहीं होता है. वे डग आउट से वसीम की प्रशंसा करने के लिए फौरन पिच की ओर दौड़ पड़ते हैं. उनके अलावा सभी खिलाड़ी भी भाग कर वसीम की तरफ आते हैं और उन्हें प्यार से चूमने लगते हैं, जिसका खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

यहां देखें वीडियो-

ऐसा था मैच का हाल

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 4 विकेट के नुकासान पर 20 ओवर में 166 रन बनाए थे. टीम की ओर से अब्दुल्लाह शफीक और शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. शफीक ने 39 गेंद में 59 रनों की पारी खेली, जबकि अफरीदी ने 34 गेंद में 4 छक्का और 2 चौके की मदद से 55 रन बनाए. 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए. उन्होंने 65 गेंद में 88 रनों की पारी खेली थी.

वसीम जूनियर ने गेंदबाज़ी से भी किया कमाल

आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले वसीम जूनियर ने इस मैच में गेंदबाजी के साथ भी खासा प्रभावित किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी की और 1 विकेट अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मैच में लाहौर के सलामी बल्लेबाज़ मिर्ज़ा बेग का विकेट निकाला था. वहीं बल्लेबाज़ी में उन्होंने 2 गेंद में 7 रन जड़े थे.

ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का साथ हमेशा के लिए छोड़ देंगे ये 3 दिग्गज, सूर्या-हार्दिक नम आँखों से देंगे विदाई

Tagged:

PSL 2024 Vivian Richards