6 अक्टूबर को पाकिस्तान जूनियर लीग 2022 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का लीग चरण खत्म हो चुका है और क्वालीफाइयर मैच 18 अक्टूबर को खेला जाना है। इसी बीच विंडीज़ टीम के पूर्व खिलाड़ी विव रिचर्ड्स (Viv Richards) और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद एक-दूसरे के साथ प्रतियोगिता करते हुए नजर आए। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक ही मैदान पर रेस कर फैंस का मनोरंजन किया। उनकी इस रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसको खूब पसंद भी कर रहे हैं।
Viv Richards ने जावेद मियांदाद के साथ की खास रेस
दरअसल, सोशल मीडिया पर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) और जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का एक खास वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में ये दोनों पूर्व खिलाड़ी साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। विव और जावेद ने एक-दूसरे के साथ बच्चों की तरह मैदान पर साइकिल रेस की।
इन दोनों का यह वीडियो देख फैंस बेहद ही पसंद आ रहा है। यह दोनों स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आए। जावेद और विव का यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा, "आज इससे बेहतर वीडियो दिखाएं। हम इंतजार करेंगे।"
ऐसा रहा है Viv Richards का करियर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का यह पूर्व खिलाड़ी का नाम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई कारनामे किए है। विव ने 1974 से 1991 के बीच कैरेबियाई टीम के लिए क्रिकेट खेला है। अपने करियर में 121 टेस्ट मैच खेलते हुए रिचर्ड्स ने अपने नाम 8540 रन दर्ज किए है, जबकि वनडे के 187 मैच में उनके बल्ले से 6721 रन देखने को मिले हैं।
बता दें कि रिचर्ड्स दुनियाभर में 'किंग विव' के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। वहीं, जावेद मियांदाद ने 1986 में भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा के खिलाफ छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उनका यह मोमेंट आज भी फैंस के जेहन में जिंदा है।