बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने एक निजी समारोह में शादी की। शुक्रवार यानी 27 जनवरी को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल मसाबा ने इसकी जानकारी पूरी दुनिया को दी। जिसके बाद से ही इस सीक्रेट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी शादी में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से शिरकत की थी। वहीं, मसाबा की इस खुशी के जश्न का हिस्सा पिता रिचर्ड्स भी बने।
Masaba Gupta की सीक्रेट वेडिंग में पिता Viv Richards ने की शिरकत
27 जनवरी को डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचा चुकी है। ये उनकी दूसरे शादी है, इससे पहले वह फिल्म निर्माता मधु मंटेना के साथ शादी के रिश्ते से जुड़ी हुई थी। लेकिन, 2020 में दोनों के बीच तलाक हो गया जिसके बाद मसाबा ने मूव ऑन करने का फैसला किया। वहीं, उन्होंने गुपचुप अंदाज में शादी करने का फैसला किया। जिसके चलते करीबी लोग ही इस समहरोह का हिस्सा था। इस दौरान उनके पिता दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स भी शादी में शामिल हुए। मसाबा ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी।
Masaba Gupta ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मसाबा की पोस्ट शेयर करते ही उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच एक तस्वीर जो सुर्खियां बटोर रही है वह पिता रिचर्ड्स के साथ मसाबा की है। दरअसल, मसाबा ने अपने एक पोस्ट पर पूरे परिवार की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह दूल्हे राजा सत्यदीप मिश्रा, नीना गुप्ता, मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड्स, नीना गुप्ता के पति, सत्यदीप की मां और बहन के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि,
"मेरी जिंदगी में पहली बार, मेरी पूरी जिंदगी एक साथ आई है। यह हम हैं, मेरी प्यारी फॅमिली।"
Viv Richards-Neena Gupta की नहीं हुई थी शादी
दरअसल, रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की फैमिली फोटो वायरल होने की वजह नीना और विव का पुराना रिश्ता है। 80-90 के दशक में इन दोनों की इश्क की खरबों ने खूब सुर्खियों बटोरी थी। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस गर्भवती हो गई और 2 नवंबर 1989 में मसाबा का जन्म हुआ। हालांकि, विव और गुप्ता की शादी ही नहीं हुई। क्योंकि विंडीज़ खिलाड़ी पहले से ही शादी-शुदा थे और नीना उनपर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहती थी। इसलिए उन्होंने मसाबा का पालन-पोषण अकेले किया।