जडेजा ने तूफ़ानी बल्लेबाजी से मचाया धमाल, छक्के-चौके की बरसात कर कूट डाला तिहरा शतक

author-image
Rahil Sayed
New Update
Vishvarajsinh Jadeja smashed triple century in CK Nayudu

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तकरीबन 6 महीने के बाद अब मैदान में नज़र आएंगे. दरअसल, वह एशिया कप 2022 में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह अब रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. उनका चयन 4 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हुआ है.

हालांकि इस समय रविंद्र जडेजा के साथ-साथ विश्वराजसिंह जडेजा (Vishvarajsinh Jadeja) भी चर्चा में चल रहे हैं. जिसकी बड़ी वजह है कि उन्होंने केरल के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई कर तिहरा शतक जड़ा है.

Vishvarajsinh Jadeja ने जड़ा तिहरा शतक

Vishvarajsinh Jadeja

22 जनवरी से सीके नायुडु ट्रॉफी में सौराष्ट्र और केरला के बीच एक रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें सौराष्ट्र के कप्तान विश्वराजसिंह जडेजा (Vishvarajsinh Jadeja) ने तिहरा शतक जड़कर महफ़िल लूट ली. उन्होंने 409 गेंदों का सामना कर 74.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 304 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 27 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी जड़ा है. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में है.

सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने 8 विकेट के नुकसान पर 550 रन बनाए हैं. जिसमें विश्वराजसिंह जडेजा के तिहरे शतक के साथ-साथ गज्जर सम्मर ने भी शतक (103) जड़ अहम भूमिका निभाई.

कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल

सौराष्ट्र और केरला के बीच 22 जनवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड में सीके नायुडु ट्रॉफी में एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 550 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. जिसके बाद केरला ने पहली पारी में काफी निराशाजनक बल्लेबाज़ी की है.

उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए हैं. केरला के लिए इस समय कृष्णा प्रसाद (41*) और अखिल सक्रिय (0*) खेल रहे हैं. सौराष्ट्र के गज्जर सम्मर ने सिर्फ 6 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. उन्होंने बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी अपना जलवा दिखाया है.

यह भी पढ़े: जडेजा ने जड़ा शानदार तिहरा शतक, 27 चौके 1 छक्का ठोक गेंदबाजों की करी जमकर धुनाई

ravindra jadeja