Jadeja: एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को है तो वहीं दूसरी तरफ विजय हजारे ट्रॉफी की भी शुरुआत हो चुकी है. इस कड़े टूर्नामेंट में आज ग्रुप ए में केरल और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है, जहां सौराष्ट्र की कप्तानी जयदेव उनदकट कर रहे हैं, वहीं केरल की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. इस दौरान सौराष्ट्र की ओर से खेलने वाले विश्वराज जड़ेजा (Jadeja)ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है.
विश्वराज Jadeja ने एक छोर से बल्लेबाजी संभाली
दरअसल, केरल बनाम सौराष्ट्र मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इस दौरान केरल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज सस्ते में बोल्ड हो गए. बाकी बल्लेबाज भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. स्थिति ऐसी थी कि पहले पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लेकिन एक छोर से जहां विकेट गिर रहे थे. तो दूसरे छोर से विश्वराज जड़ेजा (Jadeja) बल्लेबाजी कर रहे थे.
महज 10 गेंदों में ठोक डाले 50 रन
विश्वराज जड़ेजा ने पांचवें नंबर पर आकर सौराष्ट्र की पारी को संभाला और 98 रनों की पारी खेली. उन्होंने संजू सैमसन की केरला की टीम के खिलाफ 121 गेंदों में 98 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80.99 का रहा. उन्होंने इस दौरान 5 छक्के और 5 चौके भी लगाए. यानी उन्होंने 50 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. हालांकि बेसिल थम्पी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. आपको बता दें कि जडेजा (Jadeja)के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. टीम के 9 बल्लेबाज ढाई अंक तक नहीं पहुंच सके.
विश्वराज जड़ेजा की बदौलत सौराष्ट्र ने बनाए 185 रन
विश्वराज जड़ेजा (Jadeja)के कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाने में सफल रही. इस दौरान केरल के गेंदबाजों की बात करें तो अखिन सथार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा बासिल थम्पी और श्रेयस गोपाल ने भी 2-2 विकेट लिए. बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया है.