4,4,4,,6,6... IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में गरजा जडेजा का बल्ला, 11 गेंदों में ठोके 48 रन
4,4,4,,6,6... IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में गरजा जडेजा का बल्ला, 11 गेंदों में ठोके 48 रन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के रेड बॉल क्रिकेट में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि इंग्लिश टीम पहले टीम इंडिया को बैज बॉल क्रिकेट में फंसाने की धमकी दें चुकी है. लेकिन, उनके दांव से निपटने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार है. इस बीच घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर खेल रहे जडेजा (Jadeja) बल्ले के साथ जबरदस्त फॉर्म में लौट चुके हैं.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले गरजा जडेजा का बल्ला

4,4,4,6,6... IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में गरजा जडेजा का बल्ला, 11 गेंदों में ठोके 48 रन
Vishvaraj Jadeja

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसमें टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी खेलते हुए नजर आएंगे. जडेजा बॉलिंग और बैटिंग में करिश्माई प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.

टेस्ट सीरीज से पहले इन दिनों भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें उनके नाम राशि विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. जडेजा विदर्भ के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

Jadeja अब तक जड़ चुके हैं 2 अर्धशतक

4,4,4,6,6... IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में गरजा जडेजा का बल्ला, 11 गेंदों में ठोके 48 रन
Vishvaraj Jadeja

रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) बल्ले के साथ अच्छी लय में नजर आए हैं. उन्होंने अहम मौको पर टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली है. जडेजा ने विदर्भ के खिलाफ 79 और केरला के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली हालांकि वह 2 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए. वहीं गेंदबाजी पर नजर डाले तो अब 1 विकेट ही दर्ज है.

सौराष्ट्र ने विदर्भ को दी करारी शिकस्त

सौराष्ट्र और विदर्भ मैच के स्कोर कार्ड की बात करें तो सौराष्ट्र ने पहली और दूसरी पारी में 206 और 244 रन बनाए. जबकि विदर्भ की टीम ने पहली और दूसरी पारी में 78, 134 रन ही बना सकी. जिसके चलते सौराष्ट्र की टीम ने इस मैच को 238 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

यह भी पढ़ेअजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला हार्दिक-दुबे से भी तगड़ा ऑल राउंडर, रणजी ट्रॉफी में बरपा रहा है कहर, धोनी से है खास रिश्ता

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...