अजीत अगरकर ने बीच वर्ल्ड कप 2023 ढूंढ निकाला श्रेयस अय्यर का खतरनाक रिप्लेसमेंट, ठोक रहा है शतक पर शतक

author-image
Nishant Kumar
New Update
vishnu vinod can replace shreyas iyer in team india

Shreyas Iyer: अजीत अगरकर ने जब से भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला है, तब से वह अपने बेहतरीन फैसलों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक जिस भी इवेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन किया है. उसमें टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन किया है, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी बीच मुख्य चयनकर्ता ने घरेलू टूर्नामेंट से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे बेहतरीन खिलाड़ी का चयन किया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

टीम इंडिया को मिला Shreyas Iyer जैसा खतरनाक खिलाड़ी

vishnu vinod

दरअसल, अजीत अगरकर को घरेलू टूर्नामेंट से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)जैसा खिलाड़ी मिला है. वह कोई और नहीं बल्कि विष्णु विनोद हैं. मालूम हो कि एक तरफ देश में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर उत्साह देखने है तो वहीं दूसरी तरफ देश में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 17 अक्टूबर को केरला और सर्विसेज के बीच रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में केरल की ओर से खेलते हुए विष्णु विनोद ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.

विष्णु विनोद ने 109 रनों की नाबाद पारी खेली

Ajit Agarkar , Vishnu Vinod ,Shreyas Iyer publive-image

विष्णु विनोद ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तरह तूफानी और समझदारी भरी पारी खेली. विष्णु ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली. इस प्रदर्शन के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि मुख्य चयनकर्ता की नजर इस प्रदर्शन पर पड़ी होगी. अगर वह घरेलू क्रिकेट में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर लेंगे.

विष्णु विनोद ने घरेलू क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन

अगर विष्णु विनोद के घरेलू प्रदर्शन पर गौर किया जाए, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2014 में केरल के लिए लिस्ट ए और टी20 में पदार्पण किया. विष्णु विनोद ने अब तक 23 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। 46 लिस्ट ए और 50 टी20 मैच खेले हैं. विनोद ने लिस्ट ए में 40 की औसत से 1562 रन बनाए हैं. विनोद ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा स्कोर बनाया था. उन्होंने इस साल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला है, जहां उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सामान्य प्रदर्शन किया. पूरे सीजन में उन्हें 3 मैच खेलने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया में शामिल किए गए भुवेनश्वर कुमार! इस खिलाड़ी बने रिप्लेसमेंट

shreyas iyer Ajit Agarkar Vishnu Vinod